बैसाखी जैसे मौको पर अब पटियाला पहनकर बोर हो गई हैं तो आप इस तरह की धोती सूट पहनें। आप पंजाब की पटोला न लगीं तो कहना। इसके साथ आप मोजरी पहनें। साथ ही हैवी इयररिंग अटायर करें।
लहरिया धोती सूट पारंपरिक त्योहार के लिए परफेक्ट आउटफिट है। इस सूट में आप बला की खूबसूरत नजर आएंगी। आप इसके साथ फूल मेकअप करें जैसे- चूड़ी, बिंदी, इयररिंग्स नेकलेस आदी वियर करें।
अंगरखा स्टाइल में धोती सूट आपके लुक को क्लासिक और कूल बनाएगा। आप इस तरह के लॉग सलवार में बेहद हसीन नजर आएंगी।
साड़ी की पल्लू स्टाइल में ये धोती सूट ट्रेंडी और लेटेस्ट स्टाइल है। आप घर की बहू हो या बेटी। आपके लुक में ये सूट चार चांद लगा देगा।
जैकेट स्टाइल में ये धोती सूट बेहद कम्फर्टेबल है। इसके साथ अटैच जैकेट सूट को क्लासिक और यूनिक बना रहा। ये डिजाइन सूट बैसाखी पर पहनने के लिए बेस्ट है।
नूड्लस स्ट्रीप्स सूट बेहद स्टाइलिश और ग्लैमर लुक दे रहा। इसके साथ आप ऑक्साइड ज्वेलरी वियर करें। तो आपको मॉडल लुक मिलेगा।