धोती सूट में पाएं ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक, मुंडे भी लेंगे बलाइयां
Other Lifestyle Apr 14 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
येलो जरी वर्क धोती सूट
बैसाखी जैसे मौको पर अब पटियाला पहनकर बोर हो गई हैं तो आप इस तरह की धोती सूट पहनें। आप पंजाब की पटोला न लगीं तो कहना। इसके साथ आप मोजरी पहनें। साथ ही हैवी इयररिंग अटायर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
लहरिया धोती सूट स्टाइल
लहरिया धोती सूट पारंपरिक त्योहार के लिए परफेक्ट आउटफिट है। इस सूट में आप बला की खूबसूरत नजर आएंगी। आप इसके साथ फूल मेकअप करें जैसे- चूड़ी, बिंदी, इयररिंग्स नेकलेस आदी वियर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
अंगरखा स्टाइल धोती सूट
अंगरखा स्टाइल में धोती सूट आपके लुक को क्लासिक और कूल बनाएगा। आप इस तरह के लॉग सलवार में बेहद हसीन नजर आएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
साड़ूी स्टाइल में धोती सूट
साड़ी की पल्लू स्टाइल में ये धोती सूट ट्रेंडी और लेटेस्ट स्टाइल है। आप घर की बहू हो या बेटी। आपके लुक में ये सूट चार चांद लगा देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
जैकेट स्टाइल धोती सूट
जैकेट स्टाइल में ये धोती सूट बेहद कम्फर्टेबल है। इसके साथ अटैच जैकेट सूट को क्लासिक और यूनिक बना रहा। ये डिजाइन सूट बैसाखी पर पहनने के लिए बेस्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टाइलिश धोती सूट
नूड्लस स्ट्रीप्स सूट बेहद स्टाइलिश और ग्लैमर लुक दे रहा। इसके साथ आप ऑक्साइड ज्वेलरी वियर करें। तो आपको मॉडल लुक मिलेगा।