Rasha Thadani के 8 एथनिक ड्रेस से लें अपनी लाडली बहन के लिए Gift Idea
Other Lifestyle Aug 11 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
लहंगा चोली
आप इस रक्षाबंधन पर चाहें तो राशा थडानी की तरह अपनी बहन को ब्लैक एंड वाइट कॉम्बिनेशन का एवरग्रीन लहंगा दे सकते हैं। लहंगा हर लड़की पर खूब सूट होता है और उनके खूब पसंद आता है।
Image credits: instagram
Hindi
वाइट कुर्ता-पजामा सेट
अगर आपकी बहन सिंपल कलर पसंद करती है तो आप ऐसा वाइट कलर का कुर्ता-पजामा सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये फेस्टिवल लुक के तौर पर बहुत सिंपल और डीसेंट लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
शरारा सूट सेट
राशा थडानी का ये पीच कलर का शरारा सेट फेस्टिवल लुक के लिए बेस्ट है। इस तरह का सूट सेट आप आंख बंद करके अपनी बहन को राखी पर गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लाइट वेट सिंगल कलर लहंगा
यंग गर्ल्स पर इस तरह से लाइट वेट लहंगा खूब कमाल लगते हैं। आप भी अपनी बहन को उसके मनपसंद रंग का लहंगा गिफ्ट में दे सकते हैं। इन्हें कैरी करना बहुत ही आसान होता है।
Image credits: instagram
Hindi
एथनिक स्कर्ट और टॉप
स्कर्ट और टॉप हमेशा लड़कियों के पसंदीदा रहे हैं। इस तरह के आउटफिट की खासियत है कि ये आपको इंडो वेस्टर्न लुक देते हैं। जो कि कमाल लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी एम्ब्राडरी सूट
आप अगर कुछ महंगा गिफ्ट देने की प्लानिंग में हैं तो ऐसे हैवी एम्ब्राडरी सूट भी अपनी बहना को दे सकते हैं। ये हर सीजन में एवरग्रीन रहते हैं और इसे कई मौकों पर पहना जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेडिशनल हैवी लहंगा
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का ये ट्रेडिशनल हैवी लहंगा बहुत ज्यादा खूबसूरत है। ये रक्षाबंधन के लिए एक परफेक्ट गिफ्ट आइडिया है। इसे आप आंख बंद करके लिस्ट में रख सकते हैं।