Hindi

खुश होकर गले लग जाएगी बीवी, करवा चौथ गिफ्ट करें 8 Gold Ring Design

Hindi

कपल गोल्ड रिंग डिजाइन

करवा चौथ पर पत्नी को रिंग गिफ्ट करना चाह रहे हैं तो इस तरह की कपल गोल्ड खरीदें। ये बहुत सुंदर लुक देती है। जूलरी शॉप पर इस रिंग की कई डिजाइन मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड रिंग डिजाइन फॉर वुमन

आप हैवी रिंग चाहती हैं तो ऐसी यूनिक को ऑप्शन बना सकती है। जहां अंगूठी में नगर के साथ स्मॉल स्टार पैंडेंट लगा है। पार्टी-फंक्शन जूलरी के तौर पर ये बेस्ट ऑप्शन बन सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट गोल्ड रिंग डिजाइन

बटरफ्लाई गोल्ड रिंग उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो ज्यादा तामझाम पसंद नहीं करती है। सोने की अंगूठी खरीदने का बजट नहीं है तो आप ड्यूप पैर्टन पर इसे बाय कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

यूनिक गोल्ड रिंग डिजाइन

हार्ट शेप रिंग हाथों की शोभा बढ़ाती है। यहां इस फोटो में पिंक डायमंड के साथ फ्लावर डायमंड लगा है। जो गॉर्जियस लुक दे रहा है। आप भी इस रिंग से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

इंगेजमेंट गोल्ड रिंग डिजाइन

आजकल हाथों को डिजाइनर लुक देना चलन बढ़ गया है। अगर आप ऐसी अंगूठी पहनना पसंद करती हैं तो एमराल्ड या स्टोन वर्क पर ऐसी रिंग चुन सकती हैं। ये रॉयल लुक देने में कमी नहीं रखेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड रिंग डिजाइन

लीफ चिक फ्लावर पर बनी ये डायमंज रिंग बहुत खूबसूरत लग रही है। वैसे तो ये एक्सपेंसिव होगी हालांकि आप आर्टिफिशयल डिजाइन में मिलती-जुलती अंगूठी खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड डायमंड रिंग डिजाइन

सनफ्लावर नग के साथ ये गोल्ड रिंग मैरिड वुमन डेलीवियर के तौर पर वियर कर सकती हैं। गोल्ड अंगूठी में इस तरह की कई डिजाइन जूलरी शॉप पर मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी गोल्ड रिंग डिजाइन

फ्लोरल वर्क पर बनी ये गोल्ड रिंग लग्जरी वाइब दे रही है। आप भी पार्टी-फंक्शन में शो ऑफ करना चाहती हैं तो बिना सोचें इसे चूज करें। ये हैंड लुक में अप्सरा बना देगी। 

Image credits: Pinterest

बीवी का दिल खुशी से हो जाएगा गदगद! गिफ्ट करें 6 Dangler Earrings

गाउन लहंगा सब जाएंगी भूल, जब साड़ी स्टाइल करेंगी Seerat Kapoor जैसी

कंगन की ये 5 डिजाइन देख हर कोई पुछेगा कहां से लिया

गुथी चोटी हो या बन, गरबा में खूब खिलेंगे संजीदा शेख से 7 Hairstyle