Hindi

गाउन लहंगा सब जाएंगी भूल, जब साड़ी स्टाइल करेंगी Seerat Kapoor जैसी

Hindi

रफल साड़ी विद फुल स्लीव्स ब्लाउज

अगर वार्डरोब में रफल साड़ी है तो फिर नॉर्मल साड़ी की तरह पहनने से अच्छा इस तरह से स्टाइल करें। सीधे पल्लू करते हुए ऊपर में प्लेट बनाएं। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

लैवेंडर कलर की कांजीवरम साड़ी

लैवेंडर कलर की कांजीवरम साड़ी काफी सुंदर लगती है। आप इस तरह के साड़ी के साथ गले में डायमंड नेकलेस और बालों में गुलाब लगाकर खूबसूरत हसीना लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल साड़ी

रफल्स का फैशन इन दिनों बहुत चलन में है। आप एक रफल साड़ी चुनकर खुद को एक ट्रेडिशनल लेकिन ट्रेंडी लुक दे सकती हैं। रफल्स साड़ी को एक फ्रेश और ग्लैमरस लुक देते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी विद फुल स्लीव्स

चौड़े बॉर्डर वाली रेड साड़ी अगर आपके वार्डरोब में आ गई तो उसकी सुंदरता बढ़ जाएगी। प्लेन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

ब्लैक साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज काफी यूनिक लुक दे रहा है। साड़ी के बॉर्डर पर फ्लावर प्रिंट बॉर्डर लगाया गया है। बोल्ड लुक के लिए आप इसे कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कांजीवरम साड़ी

रेड कलर की कांजीवरम साड़ी के साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर एक फ्यूजन लुक क्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ आप हैवी डायमंड नेकलेस जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी विद फुल स्लीव्स ब्लाउज

व्हाइट साड़ी के साथ एक फुलस्लीव्स ब्लाउज पहनकर अपने लुक को और भी सुंदर बना सकती हैं।  यह साड़ी को मॉडर्न और शीक लुक देता है। खासकर ठंड के मौसम में यह आपको स्टाइलिश दिखाएगा।

Image credits: Instagram

कंगन की ये 5 डिजाइन देख हर कोई पुछेगा कहां से लिया

गुथी चोटी हो या बन, गरबा में खूब खिलेंगे संजीदा शेख से 7 Hairstyle

सोना-चांदी की तरह करवाचौथ पर करेंगी शाइन, पहनें Silver-Golden Suits

गरबा नाइट में मचेगी धूम! कैरी करें चनिया चोली के साथ ये पोटली बैग