दुल्हे की भाभी से न हटेंगी नजरें, बालों में लगाएं फैंसी Accessories
Other Lifestyle Feb 20 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
आलिया भट्ट की ब्रेड हेयरस्टाइल एसेसरीज
आलिया भट्ट एक फंक्शन के दौरान शॉर्ट कुर्ती और गरारा के साथ फैंसी हेयरस्टाइल में नजर आईं। एक्ट्रेस ने ब्रेड में पर्पल कलर का थ्रेड यूज किया जो उसे बेहतरीन बना रहा है।
Image credits: our own
Hindi
बटरफ्लाई क्लिप
आप कर्ल हेयर में बटरफ्लाई हेयरक्लिप लगाकर खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ ऐसा लुक ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
लगाएं बॉल वाला परांदा
आप पोनीटेल को क्लासी लुक देने के लिए बॉल लटकन वाले परांदे का इस्तेमाल कर सकती हैं। अपने ड्रेस के साथ मैच परांदा चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
मैटल सर्कल हेयर एसेसरीज
अगर बाल छोटे हैं तो आप खुले बालों में मैटल सर्कल शेप की एसेसरीज चुन सकती हैं। इसमें आपको लटकन वाली लड़ी मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी मटैलिक हेयर पिन एसेसरीज
हाफ हेयर को टाई करते हुए आप हैवी मटैलिक हेयर पिन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके दोनों साइड में आपको इयररिंग्स से अटैच लड़ियां मिलती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल हेयर एसेसरीज
आप पर्ल के परांदे लुक वाली एसेसरीज भी खास मौके के लिए चुन सकती हैं। आपकी हल्की साड़ी भी हेयरस्टाइल के कारण खास बन जाएगी।