Hindi

नई चोटियों से चुराएं दिल, वेलेंटाइन वीक के लिए 7 Hairstyle

Hindi

7 मॉडर्न ब्रेडेड हेयर स्टाइल

वेलेंटाइन वीक में दिल चुराने के लिए तैयार हो जाइए इन 7 खूबसूरत हेयरस्टाइल्स के साथ! चाहे ट्रेडिशनल हो या मॉडर्न, हर लुक के लिए है कुछ खास।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

डबल ब्रेडेड हेयर स्टाइल

यह डबल ब्रेडेड हेयर स्टाइल न सिर्फ दिखने में खूबसूरत लगती है, बल्कि पूरा दिन बालों को सेट रखने में भी मदद करती है। इसे आपको जरूर आजमाना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

मैसी चोली विद रोज

सफेद गजरा लगाने के अलावा आप एक रॉयल और एथनिक लुक के लिए ऐसी मैसी चोली विद रोज एसेसरीज भी चुन सकती हैं। इससे आप बहुत ही ठाठदार लगेंगी। 

Image credits: Our own
Hindi

फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल

बालों को स्टाइल में बांधने के लिए आप ऐसी फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल भी चुन सकती हैं। इससे वेस्टर्न और इंडियन दोनों आइटफिट में ग्लैम ऐड किया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

बबल हेयरस्टाइल

अगर आपके बाल लंबे है तो ये हेयरस्टाइल आपको खूब सूट करेगा। इस तरह से बबल हेयरस्टाइल बनाएं और इन्हें हेयर स्टोन्स की मदद से और भी खूबसूरत लुक दें।

Image credits: instagram
Hindi

गजरा ब्रेड हेयर स्टाइल

गजरा और चोटी का कॉम्बिनेशन लुक को परफेक्ट बना देगा। अगर आप साड़ी या सूट पहनने का सोच रही हैं तो यह हेयरस्टाइल आपके लुक को पूरी तरह से कम्प्लीट कर देगी।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंसेस गोटा हेयर स्टाइल

अगर प्रिंसेस वाली फिलिंग चाहती है तो हेयर एक्सेसरीज के साथ इसे ट्राई करें। इस तरह की प्रिंसेस गोटा हेयर स्टाइल आपको राजकुमारी की तरह दिखाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

टैसल्स क्लिप ब्रेडेड हेयर स्टाइल

लंबे बालों को सजाने के लिए ये भी एक बेस्ट ऑप्शन है। आप ऐसी टैसल्स क्लिप ब्रेडेड हेयर स्टाइल चुनकर स्टाइलिश लग सकती हैं। इसे आपको जरूर आजमाना चाहिए।

Image credits: instagram

छोटी हाइट लगेगी Fatty+Ugly, ना करें 7 ऐसी फैशन मिस्टेक

सहेलियों में बढ़ेगा रुतबा, बीवी को दिलाएं Muga Silk Sarees

बसंत पंचमी पर जन्मे बच्चे के लिए 11 यूनिक नाम, देखें लिस्ट

बलम होंगे बैचेन, चैन चुरा लेंगे भूमि से 7 ब्रालेट ब्लाउज