Hindi

हाथों में आधे चांद की खूबसूरती देख चूम लेंगे पिया, लगाएं 7 मेहंदी

Hindi

ईद पर हाथों पर उतारे चांद

बकरीद के मौके पर अगर आप हाथों में खूबसूरत और सिंपल सी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस बार हाथों के ऊपर ईद का चांद उतारें और इस तरह की हाफ मून मेहंदी डिजाइन लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमलिस्ट मून मेहंदी डिजाइन

बकरीद पर आप अपनी हथेली पर एक बड़ा सा आधा चांद बीच में बनाएं। इसके आजू-बाजू छोटे-छोटे मून और स्टार्स की डिजाइन बनाकर मिनिमल मेहंदी को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड मून डिजाइन मेहंदी

अगर आप हथेली के पीछे खूबसूरत सी बेल डिजाइन की मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरह की मेहंदी से पतली सी बेल लगाएं और इसमें छोटे-छोटे चांद की डिजाइन बनाकर मेहंदी को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट हैंड मून डिजाइन मेहंदी

अगर आप सिंपल मेहंदी लगाना पसंद करती हैं, तो अपने अंगूठे के पास इस तरह से छोटे-छोटे चांद और सितारों की डिजाइन बनाकर एक खूबसूरत सी टैटू डिजाइन मेहंदी बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड सिंपल मेहंदी

पतले से मेहंदी कोन से आप हाथों के पीछे एक आधा चांद बनाएं। बीच में एक स्टार बनाए और नीचे स्ट्रिंग देकर इसमें स्टार की डिजाइन बनाकर अपनी सिंपल मेहंदी लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेल डिजाइन मून मेहंदी

बैक हैंड पर बीच में एक आधा चांद बनाकर इसे पूरा फिल करें। इसके आजू-बाजू बेल की डिजाइन बनाकर लंबी सी मेहंदी बनाएं।

Image credits: Pinterest

वट पूर्णिमा में लगेंगी नई दुल्हन सी खूब, पहनें 5 पीली-हरी साड़ी

समां रंग जाएगा रंगों से! अलमारी में रखें 5 तरह के निऑन सूट

वट पूर्णिमा पर नहीं पहनें भारी लहंगा, ये रेड सूट देगा रॉयल ब्राइडल लुक

सहेली की शादी में आलिया भट्ट ने पहना मल्टी कलर लहंगा, ट्राई करें ये 8 ट्रेंडी लुक्स