Hindi

पंजाब की ऐश्वर्या राय के 12 स्टाइलिश सूट, कम बजट में करें रीक्रिएट!

Hindi

रेयोन A-line प्रिंटेड सूट

पार्टी के लिए आप भी रेयोन A-line प्रिंटेड लाइट कलर का सूट प्रिंटेड दुप्पटे के साथ कैरी कर सकती हैं। ये रॉयल लुक देगा। पैंट और साइड में दुपट्टा डालकर लुक को आकर्षक बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू कॉटन प्रिंटेड सूट

ये सूट कहीं घूमने के लिए काफी सही है। कॉटन सूट होने के कारण आप बाहर कंफर्ट भी रहेंगी और ब्लू कलर पर व्हाइट प्रिंटेड दुपट्टा और व्हाइट पैंट आपको सबसे हटके लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

महरून एंब्रॉयडरी सलवार-सूट

हिमांशी खुराना का मेहरून एंब्रॉयडरी सलवार सूट में कमाल का ट्रेडिशनल लुक सामने आया है। इस सूट के साथ अगर आप भी छोटी-सी नथ और झुमका कैरी करेंगी तो पूरा देसी तड़का आपके लुक में लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन वर्क का रेड सरदारनी

सूट इस डिजाइनर गोल्डन वर्क वाले रेड कॉटन के सूट को अगर अप पार्टी में पहन कर जाएंगी तो ये तो तय की लोग पूछेंगे कहा से ये सूट लिया। इसे सिंपल कपड़ा लेकर गोल्डन गोटा से रीक्रिएट करें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक जॉर्जेट सूट

हिमांशी की तरह आप भी पार्टी, घूमने या किसी गेट टू गेदर के लिए ये सूट ट्राई करें। ब्लैक कलर के जॉर्जेट सूट पर बूटा वर्क है। इस पर आप भी प्रिंटेड दुपट्टा लेकर लुक को क्लासी बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

क्रीमिश चिकन सूट

मॉडल हिमांशी खुराना का ये ऑफ वाइट चिकन सूट लाजवाब है। आप भी अगर ऐसे सूट के साथ व्हाइट पैंट और व्हाइट बटुआ टाइप पर्स कैरी करें, तो पूरे लुक में चार चांद लग सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू अनारकली सूट

इस ब्लू शेड के फिरोजी रंग के बूटी वाले अनारकली सूट में आप भी खूब सुंदर लग सकती हैं, ये ड्रेस भी घूमने और छोटी पार्टी के पर्पज से बहुत सही च्वाइस है।

Image credits: instagram
Hindi

पटियाला सूट और बंधेज दुपट्टा

ब्लू और ग्रीन कलर के कॉम्बिनेशन वाले शिमरी पटियाली सूट पर बंधेज दुपट्टा पूरे लुक को काफी निखार देता है। शाइनिंग कपड़े के पटियाली सूट पर छोटा झुमका और हाई हील्स गजब का लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल अनारकली सूट

आजकल ऐसे सूट की खूब डिमांड में है। आप अगर हिमांशी का लुक देखें तो उन्होंने ब्लैक लेगिंग्स और ब्लैक दुपट्टे के साथ फ्लोरल अनारकली कुर्ती पहनी है। आप भी ये लुक ट्राई कर सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

रेड पटियाला सूट

अगर आपको पटियाला सूट पहनने का मन हो तो सोचना क्या.. ऐसे गोल्डन लैस वाले रेड पटियाला सूट में आप गजब ढा सकती हैं। गोल्डन इयरिंग और परांदा वाली चोटी करके आप पटोला लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट जॉर्जेट सूट

व्हाइट कलर का सूट आपको सबसे अलग लुक देता है। खासकर अगर गर्मियों में पहना है तो आंखों को राहत भी देता है। इसे आप भी मल्टी कलर दुपट्टा लेकर रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

10 क्यूट रैबिट जो हैं फैमिली फ्रेंडली, देखते ही हो जाएगा प्यार

रानी मुखर्जी की तरह पहनेंगी 10 साड़ी, तो सासु मां का मिलेगा खूब प्यार

युवाओं में जोश भर देंगे स्वामी विवेकानंद के ये 10 मोटिवेशनल कोट्स

Rasha Thadani के 8 एथनिक ड्रेस से लें अपनी लाडली बहन के लिए Gift Idea