Hindi

रानी मुखर्जी की तरह पहनेंगी 10 साड़ी, तो सासु मां का मिलेगा खूब प्यार

Hindi

पिंक सिल्क साड़ी

पिंक सा़ड़ी में रानी मुखर्जी नई नवेली दुल्हन की तरह लग रही हैं ना। उन्होंने गोल्ड इयरिंग्स के साथ मेकअप को पिंक टच दिया है। 

Image credits: Rani mukherji Instagram
Hindi

सावन में ग्रीन साड़ी का क्रेज

सावन के मौसम में ग्रीन साड़ी पहनने का क्रेज होता है। रानी मुखर्जी ने ग्रीन साड़ी के साथ ब्लू ब्लाउज को पेयर किया है जो यूनिक लुक दे रहा है। अदाकारा सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं।

Image credits: Rani mukherji Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट साड़ी विद ब्लैक ब्लाउज

रानी मुखर्जी का यह लुक बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ अदाकारा ने ब्लैक ब्लाउज को पेयर किया है। आप इस तरह की साड़ी के साथ कोई भी रंग का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Rani mukherji Instagram
Hindi

चेक साड़ी

अदाकारा का यह लुक पूरी तरह ट्रेडिशनल लग रहा है। उन्होंने चेक साड़ी के साथ गले में लेदरदार माला पहना है। इसके साथ झुमका और बिंदी को पेयर किया है। 

Image credits: Getty
Hindi

ब्लैक साड़ी

रानी मुखर्जी ब्लैक साड़ी में काफी डैसिंग लग रही है। उनके इस साड़ी को मसाबा ने डिजाइन किया है। जिसके आंचल पर मां लिखा हुआ है। 

Image credits: Rani mukherji Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी एवरग्रीन

गोल्डन साड़ी का क्रेज कभी भी खत्म नहीं हुआ है। रानी की तरह गोल्डन साड़ी अपने वार्डरोब में तो जरूर रखना चाहिए।

Image credits: Rani mukherji Instagram
Hindi

पिंक साड़ी रेट्रो लुक

रानी मुखर्जी पिंक साड़ी में रेट्रो लुक देती दिख रही हैं। बालों में गुलाब का फूल और पफ ब्लाउज उनके लुक को अलग रंग दे रही है।

Image credits: Getty
Hindi

व्हाइट साड़ी

रानी मुखर्जी की इस साड़ी को मसाबा ने ही डिजाइन किया है। व्हाइट साड़ी के बॉर्डर पर ब्लैक पट्टी दी गई है। वहीं ब्लाउज के बाजू पर डिजाइन बनाया गया है। जो काफी अच्छी लग रही है।

Image credits: Rani mukherji Instagram
Hindi

ब्लू साड़ी

रानी मुखर्जी ब्लू साड़ी में काफी सिंपल लुक दे रही है। इस तरह की साड़ी छोटे-मोटे फंक्शन या फिर घर पर कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Getty

युवाओं में जोश भर देंगे स्वामी विवेकानंद के ये 10 मोटिवेशनल कोट्स

Rasha Thadani के 8 एथनिक ड्रेस से लें अपनी लाडली बहन के लिए Gift Idea

अरे वाह... AI की हेल्प से अपनी बहन को राखी पर दें ये 5 गिफ्ट

कहीं 350 तो कहीं 250 फीट ऊंचा तिरंगा बढ़ा रहा भारत की शान