पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना की रेड साड़ी उनपर खूब जम रही हैं। प्लेन रेड साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स ब्लाउज जोड़ा है। आप इस लुक कैजुअल पार्टी में रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट ग्रीन लिनेन साड़ी
आज कल लिनेन साड़ी का खुमार यंग गर्ल पर खूब चला है। लाइट वेट साड़ी पहनने के बाद एक अलग ही क्लासिक लुक आपको मिलती है। ऑफिस गोइंग गर्ल इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में रख सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑरेंज कलर की कॉटन साड़ी
ऑरेंज कलर की लाइट वेट कॉटन साड़ी को आप फ्यूजन लुक देने के लिए स्लीवलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं जैसा की हिमांशी ने किया है। इस तरह की साड़ी आपको एक हजार के अंदर मिल जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट शियरी साड़ी
व्हाइट शियरी साड़ी में हिमांशी परफेक्ट इंडियन वुमन लग रही हैं। इस तरह की साड़ी भी एक हजार के अंदर खरीद सकती हैं। रिपब्लिक डे के मौके पर कई जगह साड़ियों पर हैवी छूट मिल रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक जॉर्जेट साड़ी
ब्लैक जॉर्जेट साड़ी में हिमांशी खुराना पार्टी लुक दे रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को जोड़ा है। इस तरह की साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप करते हुए रेड लिपस्टिक लगाइए।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू साड़ी विद गोल्ड प्रिंट
ब्लैक कलर की जॉर्जेट साड़ी पर गोल्डन प्रिंट काफी सही लग रहा है।ग्लैमरस इवेंट्स में चमकदार साड़ी पहनकर आप आकर्षण का केंद्र हो सकती हैं। इस तरह की आपको 1-2 हजार के अंदर मिल जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन साड़ी विद हैवी बॉर्डर
प्लेन साड़ी के साथ हेवी बॉर्डर हिमांशी खुराना के वार्डरोब का एक खास हिस्सा है।, ग्रे कलर की साड़ी पर स्टोन का काम किया गया है। पर्ल चोकर के साथ साड़ी की खूबसूरती और बढ़ गई है।