Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
पटोला इकत कॉटन साड़ी
पटोला इकत साड़ी (Patola Ikat) एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको डबल इकत में ज्यामितीय और फ्लोरल पैटर्न मिल जाएंगे। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी और सिल्क ब्लाउज परफेक्ट है।
Image credits: social media
Hindi
सांभलपुरी इकत कॉटन साड़ी
सांभलपुरी इकत साड़ी (Sambalpuri Ikat) भी आप चुन सकती हैं। बॉर्डर और पल्लू पर ट्रेडिशनल मोटिफ्स जैसे शंख, चक्र और फूल इसे सुंदर बनाते हैं। इसे टेम्पल ज्वेलरी के साथ क्लासिक लुक दें।
Image credits: facebook
Hindi
तेलिया रुमाल इकत कॉटन साड़ी
तेलंगाना से आने वाली तेलिया रुमाल इकत साड़ी (Telia Rumal Ikat) बेस्ट है। इसमें सफेद रंगों में ज्यामितीय डिजाइन्स मिल जाएंगे। इसे कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर करें।
Image credits: social media
Hindi
नारायणपेट इकत कॉटन साड़ी
नारायणपेट इकत कॉटन साड़ी (Narayanpet Ikat) का आपको कंट्रास्ट बॉर्डर मिल जाएगा। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज और ट्रेडिशनल चूड़ियों वियर कर एथनिक लुक पाएं।
Image credits: instagram
Hindi
पोचमपल्ली इकत कॉटन साड़ी
डायमंड और ऐब्सट्रैक्ट पैटर्न में पोचमपल्ली इकत साड़ी (Pochampally Ikat) चुनें। इसका कपड़ा हल्का और breathable होता है। इसके साथ स्टेटमेंट ईयररिंग्स जरूर चुनें।