Hindi

कौन है ये बॉडी बिल्डर,जिसकी जिम में हुई दर्दनाक मौत, इस गलती ने ली जान

इंडोनेशियाई फिटनेस इन्फ्लुएंसर जस्टिन विक्की की जिम में वर्कआउट के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। वह 210 kg का बारबेल उठाने की कोशिश कर रहे थे। तभी उनकी गर्दन टूट गई।

Hindi

इस वजह से चली गई जान

 स्क्वाट में जाने के बाद वह सीधे खड़े नहीं हो सके और उनका बैलेंस बिगड़ गया। जैसे ही उन्होंने बारबेल पकड़ने की कोशिश की। वे उनकी गर्दन पर गिरी और वह संभल नहीं पाए।

Image credits: instagram
Hindi

इलाज के दौरान तोड़ा दम

हादसा 15 जुलाई को हुआ था। गर्दन टूटने, दिल और फेफड़ों की नसों पर दबाव पड़ने के कारण अस्पताल में विक्की ने दम तोड़ दिया। जस्टिन की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Image credits: Instagram
Hindi

33 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

33 साल की उम्र में जस्टिन विक्की ने दुनिया को अलविदा कह दिया। ‌यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह इंडोनेशिया के बाली में एक जिम में वर्कआउट कर रहे थे। उनकी मौत से फैंस को झटका लगा है।

Image credits: instagram
Hindi

वेटलिफ्टिंग के वक्त ना करें ये गलतियां

अगर आप भारी वजन उठा रहे हैं तो तेजी से सांस ना ले और उसे रोककर रखें। अगर आपको वजन उठाने के दौरान दर्द हो रहा है तो उसे वहीं पर रोक दें। 

Image credits: twitter
Hindi

वेटलिफ्टिंग के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान

भारी वजन  उठाते समय अपनी पीठ सीधी रखें। वजन को उठाने के लिए सही टेक्निक की यूज करें और हैवी वर्कआउट के दौरान जूते पहनें। 

Image credits: twitter

मनीष मल्होत्रा की 10 व्हाइट लहंगा-साड़ी डिजाइन देख मन उठेगा मचल

Nita Ambani की जॉर्जेट साड़ी करें रीक्रिएट, सिर्फ खर्च होंगे 500 रुपए!

ऐश्वर्या से लेकर दीपिका तक बार्बी बनती तो ऐसी दिखतीं, देखें 10 Photos

Amruta Fadnavis का गजब साड़ी कलेक्शन, जिसे पाना है हर लड़की की चाहत!