कौन है ये बॉडी बिल्डर,जिसकी जिम में हुई दर्दनाक मौत, इस गलती ने ली जान
इंडोनेशियाई फिटनेस इन्फ्लुएंसर जस्टिन विक्की की जिम में वर्कआउट के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। वह 210 kg का बारबेल उठाने की कोशिश कर रहे थे। तभी उनकी गर्दन टूट गई।
Other Lifestyle Jul 23 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
इस वजह से चली गई जान
स्क्वाट में जाने के बाद वह सीधे खड़े नहीं हो सके और उनका बैलेंस बिगड़ गया। जैसे ही उन्होंने बारबेल पकड़ने की कोशिश की। वे उनकी गर्दन पर गिरी और वह संभल नहीं पाए।
Image credits: instagram
Hindi
इलाज के दौरान तोड़ा दम
हादसा 15 जुलाई को हुआ था। गर्दन टूटने, दिल और फेफड़ों की नसों पर दबाव पड़ने के कारण अस्पताल में विक्की ने दम तोड़ दिया। जस्टिन की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
Image credits: Instagram
Hindi
33 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
33 साल की उम्र में जस्टिन विक्की ने दुनिया को अलविदा कह दिया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह इंडोनेशिया के बाली में एक जिम में वर्कआउट कर रहे थे। उनकी मौत से फैंस को झटका लगा है।
Image credits: instagram
Hindi
वेटलिफ्टिंग के वक्त ना करें ये गलतियां
अगर आप भारी वजन उठा रहे हैं तो तेजी से सांस ना ले और उसे रोककर रखें। अगर आपको वजन उठाने के दौरान दर्द हो रहा है तो उसे वहीं पर रोक दें।
Image credits: twitter
Hindi
वेटलिफ्टिंग के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान
भारी वजन उठाते समय अपनी पीठ सीधी रखें। वजन को उठाने के लिए सही टेक्निक की यूज करें और हैवी वर्कआउट के दौरान जूते पहनें।