ना साड़ी ना सूट, अपनी शादी की रस्मों में झल्ली बनकर पहुंच रही आयरा खान
Other Lifestyle Jan 03 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Our own
Hindi
आमिर की लाडली बनेंगी दुल्हन
आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान 3 जनवरी को नुपुर शिखरे से कोर्ट मैरेज करने जा रही हैं। इसके बाद वो हमेशा के लिए उनकी हो जाएंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
प्री वेडिंग फंक्शन शुरू
आयरा की प्री वेडिंग फंक्शन 2 जनवरी को शुरू हो गया है। 3 जनवरी को शादी के बाद शाम को मुंबई के बांद्रा इलाके में ताज लैंड्स एंड होटल में रिसेप्शन का आयोजन किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग
बताया जा रहा है कि 8 जनवरी को दोनों की फिर से उदयपुर में रॉयल वेडिंग होगी। इसके बाद आमिर बॉलीवुड फ्रेंडस के लिए मुंबई में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
आयरा का सिंपल लुक
एक ओर जहां लड़कियां अपनी शादी के रस्मों के दौरान सजी धजी साड़ी और सूट में दुनिया के सामने आती हैं। वहीं आयरा बिल्कुल झल्ली अंदाज में पैपराजी के सामने दिख रही हैं।
Image credits: Our own
Hindi
ब्राइड टू बी का पहना हेयरबैंड
आयरा खान टी-शर्ट और शॉर्ट स्कर्ट में पार्लर पहुंची। उन्होंने ब्राइड टू बी का हेयर बैंड लगाया था। पैपराजी के सामने शादी वाले दिन कुछ इस तरह नजर आईं।
Image credits: Our own
Hindi
किरण राव शादी की रस्म में हो रही शामिल
आमिर की एक्स वाइफ अपनी सौतेली बेटी आयरा की शादी की रस्म में शामिल हो रही हैं। आयरा को वो अपनी बेटी जैसा प्यार करती हैं। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हैं।