रईसी हो तो ऐसी, ईशा अंबानी के ब्लाउज में जड़े गए सोना-चांदी और हीरा
Hindi

रईसी हो तो ऐसी, ईशा अंबानी के ब्लाउज में जड़े गए सोना-चांदी और हीरा

ईशा अंबानी की भाई के फंक्शन में रईसी
Hindi

ईशा अंबानी की भाई के फंक्शन में रईसी

ईशा अंबानी अपने भाई अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में कई तरह के आउटफिट में नजर आईं। कभी वेस्टर्न तो कभी एथनिक हर लुक में वो महफिल लूट लीं।

Image credits: instagram
ड्रेस के आगे गिनती कम पड़ जाएगी
Hindi

ड्रेस के आगे गिनती कम पड़ जाएगी

3 दिन तक चले प्री-वेडिंग में अंबानी लेडीज ने इतने आउटफिट बदले कि गिनते-गिनते उंगलियां थक जाएंगी। एक-एक दिन में चार-चार ड्रेस ईशा,नीता और दोनों भाभियां बदल रही थीं।

Image credits: instagram
ईशा के ब्लाउज के चर्चे हर जगह
Hindi

ईशा के ब्लाउज के चर्चे हर जगह

ईशा अंबानी ने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में मल्टी कलर का एक लहंगा पहना था। जिसके ब्लाउज के चर्चे हर तरफ हैं। इस ब्लाउज को डिजाइन अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

पुराने जेवर से बना ब्लाउज

ईशा अंबानी का यह स्पेशल ब्लाउज गुजरात और राजस्थान से मंगाए गए गहने से बनकर तैयार हुआ है। इसमें नए जेवर भी जड़े गए। जिसकी वजह से यह ब्लाउज यूनिक बना।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लाउज में डायमंड भी जड़े गए

नीता अंबानी की लाडली के ब्लाउज में डायमंड, पुलकी, रूबी, एमरॉल्ड समेत कई रत्नों का इस्तेमाल किया गया है। इन सभी रत्नों को हाथ से लगाया गया है मशीन का इस्तेमाल  नहीं किया गया है।।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट लहंगा

मुकेश अंबानी की फंक्शन की अनसीन फोटो भी सामने आ रही है। ईसा व्हाइट कलर के लहंगे में हुस्न परी लग रही हैं। रोज पैटर्न में बना लॉन्ग दुपट्टा उन्होंने इस लहंगे के साथ जोड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक गाउन में ईशा

प्री-वेडिंग फंक्शन में ईशा ने ब्लैक स्ट्रेट गाउन भी पहना था। आप भले ही इतना महंगा ड्रेस नहीं पहन सकती हैं। लेकिन इस तरह का ड्रेस पार्टी के लिए रिक्रिएट जरूर कर सकती हैं।

Image credits: instagram- anaitashroffadajania

सोने से पहले कर ली ये 7 चीजें, तो तेजी से कम होगा वेट

क्या है नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड, जया किशोरी को PM मोदी ने किया सम्मानित

लहंगे में लगेंगी प्रॉपर पटोला जब पहनेगी तेजस्वी प्रकाश की तरह 8 ब्लाउज

फागुन में गोरी लगेगी कमाल, जब गौहर खान सी 10 चोली में खेलेंगी होली