फागुन में गोरी लगेगी कमाल, जब गौहर खान सी 10 चोली में खेलेंगी होली
Hindi

फागुन में गोरी लगेगी कमाल, जब गौहर खान सी 10 चोली में खेलेंगी होली

हॉल्टर नेक ब्लाउज
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

गौहर ब्लू कलर के साड़ी के साथ प्लेन हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन को चुना है। साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज काफी सुंदर लगता है। होली के लिए आप भी इस तरह का ब्लाउज डिजाइन कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
यू शेप ब्लाउज डिजाइन
Hindi

यू शेप ब्लाउज डिजाइन

खान साहिबा का यह ब्लाउज डिजाइन काफी बोल्ड लुक दे रहा है। यू शेप ब्लाउज को एक्ट्रेस ने स्लीवलेस रखा है। 

Image credits: Instagram
फ्लावर कट ब्लाउज
Hindi

फ्लावर कट ब्लाउज

होली पर आप अगर इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनने जा रही है तो गौहर के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। ये काफी यूनिक लुक आपको देगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट पर्ल ब्लाउज डिजाइन

होली पर ज्यादातर लोग व्हाइट कलर पहना पसंद करते हैं। अगर लहंगा या साड़ी आप भी इसी कलर का पहनने वाली है तो ब्लाउज का डिजाइन कुछ इस तरह बनवा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ज्योमैट्रिक ब्लाउज डिजाइन

सीक्वेंस वर्क से बने गौहर का ज्योमैट्रिक ब्लाउज डिजाइन एलिगेंट लग रहा है। लहंगा के साथ-साथ इस तरह का ब्लाउज आप प्लेन साड़ी के साथ जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल नेक ब्लाउज

गौहर का यह लुक वाकई कमाल का है। मल्टीकलर स्कर्ट के साथ एक्ट्रेस ने स्लीवलेस फुल नेक ब्लाउज पहना है। ऊपर से जैकेट जोड़कर इसे यूनिक लुक दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज

व्हाइट क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज पर धागे से रोज और उसकी पत्तियां बनाई गई है। जो बहुत ही खूबसूरत लुक दे रही है। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप साड़ी, लहंगा या फिर स्कर्ट को जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बटरफ्लाई डिजाइन ब्लाउज

इन दिनों इस तरह का ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप भी अपने नेकलाइन को फ्लॉन्ट करना चाहती है तो फिर इस तरह का ब्लाउज टेलर से बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लाउज विद श्रग

मिरर और हैवी एब्रॉयडरी से सजे इस चोली के ऊपर से गौहर ने फुल स्लीव्स सेम पैटर्न का शॉर्ट श्रग जोड़ा है। जो काफी यूनिक लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram

राखी सावंत के एक्स पति आदिल की बीवी है स्टाइलिश, जानें कौन है सोमी खान

Women's day 2024:10 पावरफुल इंडियन वूमन जो टॉप कंपनी का कर रहीं संचालन

हैवी ब्रेस्ट की महिलाएं Ritika Singh की तरह साड़ी करें स्टाइल

सोने के धागे से बनी वेल, बनाने में लगे इतने महीने, गुजराती बहू के ठाठ