राखी सावंत के एक्स पति आदिल की बीवी है स्टाइलिश, जानें कौन है सोमी खान
Hindi

राखी सावंत के एक्स पति आदिल की बीवी है स्टाइलिश, जानें कौन है सोमी खान

सोमी खान बनी दुल्हन
Hindi

सोमी खान बनी दुल्हन

राखी सावंत के एक्स हसबैंड फिर से दूल्हा बने नजर आएं। उन्होंने सोमी खान के साथ निकाह पढ़कर सबको हैरान कर दिया।

Image credits: Instagram
रचाई सीक्रेट शादी
Hindi

रचाई सीक्रेट शादी

आदिल दुर्रानी ने सोमी के साथ सीक्रेट शादी की। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग यह जानना चाहते हैं कि सोमी खान कौन है।

Image credits: Adil Khan Durrani, Instagram
सोमी खान कौन है?
Hindi

सोमी खान कौन है?

सोमी खान बिग बॉस 12 की कंटेस्टेट थी। इसके साथ केसरिया बालम और हमारा हिंदुस्तान जैसे कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं। स्टाइल के मामले में वो राखी सावंत को टक्कर देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी में सोमी खान

सोमी खान काफी स्टाइलिश हैं। इंडियन हो या फिर वेस्टर्न दोनों आउटफिट में कमाल लगती हैं। व्हाइट साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज में वो ऑसम लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड सूट में सोमी

रेड कलर के सूट में सोमी बहुत ही प्यारी लग रही हैं। सूट पर सीक्वेंस वर्क है। वेडिंग सीजन में आप इस तरह के सूट को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर लहंगा

मल्टीकलर लहंगा में सोमी की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है।डीप नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने पिंक दुपट्टा जोड़ा है। लाइट कर्ल हेयर इस ड्रेस के साथ उन्होंने जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर टी-शर्ट विद पैंट

ऑफ शोल्डर ग्रे टीशर्ट के साथ सोमी ने डार्क पैंट को जोड़ा है। स्ट्रेट हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ क्लासिक लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

चूड़ीदार पैंट विद ब्लैक शर्ट

सोमी का यह अंदाज कमाल का है। पिंक चूड़ीदार पैंट के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का ट्रांसपेरेंट शर्ट पहना है। अगर आपको कुछ यूनिक ड्रेस ट्राई करना है तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज गाउन में सोमी

ऑरेंज गाउन में सोमी एलिगेंट लुक दे रही हैं। स्लीवलेस पैटर्न में बने इस ड्रेस के साथ उन्होंने बालों को बांध रखा है। आप भी उनके इस लुक को किसी पार्टी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

Women's day 2024:10 पावरफुल इंडियन वूमन जो टॉप कंपनी का कर रहीं संचालन

हैवी ब्रेस्ट की महिलाएं Ritika Singh की तरह साड़ी करें स्टाइल

सोने के धागे से बनी वेल, बनाने में लगे इतने महीने, गुजराती बहू के ठाठ

मां-बहन, GF या बीवी, हर महिला को वूमेंस डे पर भेजें ये खास मैसेज