हैवी ब्रेस्ट की महिलाएं Ritika Singh की तरह साड़ी करें स्टाइल
Hindi

हैवी ब्रेस्ट की महिलाएं Ritika Singh की तरह साड़ी करें स्टाइल

कौन हैं रितिका सिंह
Hindi

कौन हैं रितिका सिंह

रितिका सिंह साउथ की फिल्मों खासकर तमिल मूवी में वो नजर आती हैं। एक्टिंग के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के भी लोग कायल है।

Image credits: Instagram
ओपन पल्लू विद फुल स्लीव्स ब्लाउज
Hindi

ओपन पल्लू विद फुल स्लीव्स ब्लाउज

अगर आप वेट थोड़ा सा ज्यादा है और साड़ी पहने को लेकर कंफ्यूज हैं। तो रितिका के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ ओपन पल्लू रखें। ये काफी खूबसूरत लगता है।

Image credits: Instagram
प्लेटेड पल्लू
Hindi

प्लेटेड पल्लू

आप चाहें तो शिमरी ब्लाउज के साथ प्लेटेड पल्लू जोड़ सकती हैं। इससे आपके ब्रेस्ट का एयरिया हाइलाइट होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज विद ओपन पल्लू साड़ी

स्लीवलेस ब्लाउज  के साथ आप ओपन पल्लू रखकर भी स्टाइलिंग कर सकती हैं। इससे ना सिर्फ ब्रेस्ट का एरिया ढक जाएगा बल्कि ब्लाउज की खूबसूरती भी बनी रहेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

चौड़ा प्लेट पल्लू

अगर साड़ी में बॉर्डर ज्यादा चौड़ा है तो फिर इस तरह से साड़ी स्टाइल करें। ये काफी ट्रेडिशनल लुक देता है। ब्रेस्ट एरिया भी कवर हो जाता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

आप चाहें तो रितिका के इस लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। डीप नेक ब्लाउज के साथ ओपन पल्लू रखते हुए स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको बोल्ड लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक ट्रांसपेरेंट साड़ी

पिंक ट्रांसपेरेंट साड़ी में एक्ट्रेस अच्छी लग रही हैं। अगर आपको एक्ट्रेस की तरह ब्लाउज के डिजाइन को हाइलाइट करना है तो फिर इस तरह का पल्लू लुक चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram

सोने के धागे से बनी वेल, बनाने में लगे इतने महीने, गुजराती बहू के ठाठ

मां-बहन, GF या बीवी, हर महिला को वूमेंस डे पर भेजें ये खास मैसेज

Women's Day पर ऑफिस में पहनकर जाएं हिना खान जैसी 8 कुर्ती

संगीत से लेकर रिसेप्शन तक,सारा तेंदुलकर के 10 लेटेस्ट एथनिक ड्रेस A-वन