Hindi

सोने के धागे से बनी वेल, बनाने में लगे इतने महीने, गुजराती बहू के ठाठ

Hindi

गोल्डन कलर के लहंगे में राधिका

राधिका मर्चेंट प्री वेडिंग सेरेमनी के हस्ताक्षर सेरेमनी में गोल्डन कलर का लहंगा पहना था। वो लहंगे में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। उपर से नीचे तक वो डायमंड से ढकी थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

इस डिजाइनर का पहनी थीं लहंगा

राधिका का गोल्डन लहंगा डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने की थीं। वहीं स्टाइलिंग का काम रिहा कपूर ने किया था। दोनों का हाथ लग जाने के बाद राधिका का लुक देखते ही बन रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

उपर से नीचे डायमंड से ढकी थीं

राधिका ने इस लहंगे के साथ अनकट डायमंड की ज्वेलरी पहन रखी थीं। हथफूल से लेकर कमरधनी तक डायमंड से बना हुआ था।

Image credits: Instagram
Hindi

गले में हार से लेकर ईयरिंग्स थे खास

राधिका के गले में हार से लेकर ईयरिंग्स तक बेशकीमती थीं। यहां तक की दुपट्टे के बॉर्डर पर किए गए काम में भी डायमंड लगाया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

वेल की खासियत उड़ा देगी होश

अंबानी की छोटी बहू ने लहंगा के साथ जो वेल यानी दुपट्टा ले रखा था उसकी खासियत होश उड़ाने वाली है। शिमरी वेल को सोने के धागे से बनाया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

इतने महीने में बना वेल

इस दुपट्टे को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बनारस से बनवाया था। जिसे बनकर तैयार होने में एक दो नहीं बल्कि छह महीने का वक्त लगा। अब आप इसकी कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रिलायंस डिनर पार्टी में राधिका का लुक

6 मार्च को जामनगर में अंबानी फैमिली ने रिलायंस के कर्मचारियों के लिए डिनर पार्टी आयोजन किया। इसमें राधिका मर्चेंट गुजराती लिबास में नजर आईं। उनका ये लुक कापी वायरल हो रहा है।

Image Credits: Instagram