Hindi

Women's day 2024:10 पावरफुल इंडियन वूमन जो टॉप कंपनी का कर रहीं संचालन

Hindi

लीना नायर

लीना नायर Chanel की सीईओ हैं। उन्होंने यूनिलीवर में पहली महिला, पहली एशियाई और सबसे कम उम्र की मुख्य मानव संसाधन कार्यकारी के रूप में इतिहास रचा है।

Image credits: social media
Hindi

देविका बुलचंदानी

देविका बुलचंदानी ओगिल्वी की ग्लोबल सीईओ हैं। वह न्यूयॉर्क स्थित ब्रिटिश विज्ञापन एजेंसी की प्रमुख बनने वाली पहली भारतीय मूल की पहली महिला हैं।

Image credits: social media
Hindi

अंजलि सुद (

भारतीय मूल की अंजली सूद Tubi टीवी की सीईओ हैं। इससे पहले वो Vimeo की सीईओ के रूप में काम कर चुकी हैं।2011 में हार्वर्ड से एमबीए उन्होंने किया था।

Image credits: social media
Hindi

आम्रपाली गण

भारतीय मूल की आम्रपाली गण दिसंबर 2021 में ओनलीफैंस के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया। इससे पहले वो कई कंपनी का संचालन कर चुकी हीं।

Image credits: social media
Hindi

किरण मजूमदार शॉ

किरण आज दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की Forbes लिस्ट में शामिल हैं। Biocon कंपनी की वो अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। उन्होंने ही इस कंपनी की शुरुआत की थीं।

Image credits: social media
Hindi

जयश्री वी उल्ला

जयश्री उल्लाल एक कंप्यूटर नेटवर्किंग फर्म ‘अरिस्टा नेटवर्क्स’ की प्रेसिडेंट और सीईओ है। लंदन में पैदाइश और दिल्ली में एजुकेटेड हुईं जश्री कई बड़ी कंपनियों के साथ काम कर चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

रेवती अद्वैती

रेवती अद्वैती अमेरिका-सिंगापुर में बेस्ड मैन्यूफेक्चरिंग कंपनी फ्लेक्स की सीईओ हैं। भारत में जन्मीं रेवती अपने परिवार के साथ गुजरात, बिहार और असम में रह चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

मेघना पंडित

भारतीय मूल की प्रोफेसर मेघना पंडित को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स (OUH) एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट का सीईओ हैं। यह पद पाने वाली पहली महिला हैं।

Image credits: social media
Hindi

पद्मश्री वारियर

भारतीय मूल की पद्मश्री वारियर फैबल ग्रूप इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं और माइक्रोसॉफ्ट और स्पॉटिफ़ के बोर्ड में कार्यरत हैं।

Image credits: social media
Hindi

रोशनी नादर मल्होत्रा

रोशनी नादर मल्होत्रा के कंधों पर HCL की जिम्मेदारी है। पिता के कारोबार को संभालते हुए इस लाडली ने कंपनी को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है।

Image Credits: social media