समधन का नहीं कोई तोड़! नीता की टक्कर की साड़ी पहनती हैं Swati Piramal
Other Lifestyle Mar 22 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
स्टोन वर्क सिफॉन साड़ी
प्लेन सिफॉन साड़ी की जगह इस तरह की स्टोन वर्क सिफॉन साड़ियां शानदार ऑप्शन है। इसके साथ स्वाति पीरामल का डिजाइनर ब्लाउज माॅडर्न के साथ वेस्टर्न टच दे रहा है।
Image credits: Social media
Hindi
बनारसी सिल्क साड़ी
बनारसी सिल्क साड़ी का ट्रेंड हमेशा से ही चलन में है। ऐसे में अगर आप रिसेंटली कहीं जाने का प्लान कर रही हैं, तो ऐसी पर्पल कलर की साड़ी को कैरी कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंटेड स्टाइल कॉटन साड़ी
गर्मी के मौसम में इस तरह के फैब्रिक की साड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। स्वाति पीरामल इस लुक में शानदार लग रही हैं। मिनिमल लुक के साथ पार्टी के लिए इस तरह की साड़ी बेस्ट है।
Image credits: social media
Hindi
सिल्क साड़ी ट्रेडिशनल एंब्रायडरी लुक
स्वाति पीरामल को ये सिल्क साड़ी फैंसी लुक दे रही है। इसको उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ अपने तरीके से स्टाइल किया है। साथ ही इस तरह की साड़ी के साथ पर्ल ज्वेलरी बेस्ट चॉइस है।
Image credits: social media
Hindi
पैठनी साड़ी स्टाइल
इनदिनों पैठनी साड़ी स्टाइल का फैशन भी खूब चलन में है। ये एथनिक अपीयरेंस के लिए स्वाति की शानदार पसंद है। ऐसी साड़ियां एकदम ग्लैमरस लुक देती है।
Image credits: social media
Hindi
थ्रेड एंब्रायडरी आइवरी साड़ी
इस तरह की साड़ी को लाइट ज्वैलरी के साथ कैरी करना बहुत ही रॉयल ऑप्शन है। इससे लुक को और भी ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता है। साड़ी पर बनी थ्रेड एंब्रायडरी शानदार है।
Image credits: social media
Hindi
नेट स्टाइल साड़ी
नेट वाली साड़ी में भी ट्रेडिशनल दिखना चाहती हैं तो कोई स्वाति से आइडिया ले सकता है। इस तरह की साड़ी पार्टी या इवेंट में कैरी करना सही ऑप्शन है।