मिरर वर्क से सजे ब्रालेट ब्लाउज आप प्लेन साड़ी के साथ जोड़कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। मीरा राजपूत की तरह एक ब्लाउज बनवाकर वार्डरोब में रख लें जो कई साड़ियों के साथ मैच कर जाएगी।
स्क्वायर नेकलाइन वाले इस ब्लाुज पर सिल्वर और गोल्डन तार से वर्क किया गया है। शिमरी ब्लाउज को आप सिंपल साड़ी या लहंगे के साथ जोड़कर Chic लुक क्रिएट कर सकती हैं।
स्लीवलेस पैटर्न में बने सीक्वेंस ब्लाउज की खासियत होती है कि ये किसी भी तरह की साड़ी के साथ फब जाती है। प्लेन साड़ी हो या फिर प्रिटेंड आप मीरा राजपूत सा ब्लाउज जोड़ सकती हैं।
ब्लू कलर के चोलीकट ब्लाउज काफी यूनिक लुक प्लेन साड़ी के साथ क्रिएट कर रहा है। क्लासिक लुक पाना है तो चोली कट ब्लाउज पहन सकती हैं।
प्लंजिंग ब्लाउज काफी ट्रेंड में है। तीन कोनों की मदद से डिजाइन इस ब्लाउज को पहनने के बाद आप खुद से प्यार करने लगती हैं। बहुत ही खूबसूरत लुक इस तरह का ब्लाउज देता है।
यू शेप में बने वाइल्ड नेक ब्लाउज पर सीक्वेंस वर्क किया गया है। ब्लैक कलर का यह ब्लाउज हर तरह की साड़ी के कैरी कर सकती हैं।
थ्रेड वर्क से सजे वी-नेक ब्लाउज आप रफल साड़ी के साथ-साथ प्लेन साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। डी-नेक होने की वजह से यह आपको बोल्ड लुक देता है।
रेड कलर के ब्लाउज पर हैवी मिरर और जरी वर्क किया गया है। जिसकी वजह इस ब्लाउज से नजर नहीं हट रही है। ब्लैक, व्हाइट या फिर रेड साड़ी के साथ आप इस ब्लाउज को जोड़ सकती है।
येलो कलर के हैवी वर्क से सजे ब्लाउज को आप लहंगा के साथ-साथ साड़ी पर भी पहन सकती है। बैकलेस ब्लाउज का लुक काफी प्यारा लगता है।