Hindi

सिंपल साड़ी में भी लगेंगी Chic, मीरा राजपूत सा चुनें 10 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज

मिरर वर्क से सजे ब्रालेट ब्लाउज आप प्लेन साड़ी के साथ जोड़कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। मीरा राजपूत की तरह एक ब्लाउज बनवाकर वार्डरोब में रख लें जो कई साड़ियों के साथ मैच कर जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज विद स्क्वायर नेकलाइन

स्क्वायर नेकलाइन वाले इस ब्लाुज पर सिल्वर और गोल्डन तार से वर्क किया गया है। शिमरी ब्लाउज को आप सिंपल साड़ी या लहंगे के साथ जोड़कर Chic लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस पैटर्न में बने सीक्वेंस ब्लाउज की खासियत होती है कि ये किसी भी तरह की साड़ी के साथ फब जाती है। प्लेन साड़ी हो या फिर प्रिटेंड आप मीरा राजपूत सा ब्लाउज जोड़ सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

चोलीकट ब्लाउज

ब्लू कलर के चोलीकट ब्लाउज काफी यूनिक लुक प्लेन साड़ी के साथ क्रिएट कर रहा है। क्लासिक लुक पाना है तो चोली कट ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लंजिंग ब्लाउज

प्लंजिंग ब्लाउज काफी ट्रेंड में है। तीन कोनों की मदद से डिजाइन इस ब्लाउज को पहनने के बाद आप खुद से प्यार करने लगती हैं। बहुत ही खूबसूरत लुक इस तरह का ब्लाउज देता है। 

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस वर्क यू शेप ब्लाउज

यू शेप में बने वाइल्ड नेक ब्लाउज पर सीक्वेंस वर्क किया गया है। ब्लैक कलर का यह ब्लाउज हर तरह की साड़ी के कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

वी-नेक ब्लाउज

थ्रेड वर्क से सजे वी-नेक ब्लाउज आप रफल साड़ी के साथ-साथ प्लेन साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। डी-नेक होने की वजह से यह आपको बोल्ड लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर जरी वर्क ब्लाउज

रेड कलर के ब्लाउज पर हैवी मिरर और जरी वर्क किया गया है। जिसकी वजह  इस ब्लाउज से नजर नहीं हट रही है। ब्लैक, व्हाइट या फिर रेड साड़ी के साथ आप इस ब्लाउज को जोड़ सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब स्टाइल ब्लाउज

येलो कलर के हैवी वर्क से सजे ब्लाउज को आप लहंगा के साथ-साथ साड़ी पर भी पहन सकती है। बैकलेस ब्लाउज का लुक काफी प्यारा लगता है। 

Image credits: Instagram

Holi पर खरीदकर पहनें सिर्फ 7 रंग की साड़ियां, जानें क्या है इनका अर्थ

होली पर रंग खेलने से पहले अपनाएं शहनाज हुसैन के ये 6 नुस्खे

नहीं बढ़ रहे हैं Nails तो No टेंशन, 3 चीजें करें और पाएं लंबे नाखून

जा रहीं हैं होलिका दहन देखने, तो पहने ये 10 ट्रेडिशनल सूट