Hindi

नहीं बढ़ रहे हैं Nails तो No टेंशन, 3 चीजें करें और पाएं लंबे नाखून

Hindi

लंबे नाखून का क्रेज

लड़कियों के फैशन का एक अहम हिस्सा लंबे नाखून होते हैं। अलग-अलग तरह के पेंट लगाकर वो इसे खूबसूरत बनाती हैं। टीन एज से गर्ल्स अपने नाखून बढ़ाने शुरू कर देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नहीं नाखून बढ़ने पर हो जाती है उदास

अगर नाखून उनके तेजी से नहीं बढ़ते हैं तो उदास हो जाती है। उनके मन के अंदर दूसरी लड़कियों के बढ़े और खूबसूरत नाखून देखकर एक हुक सी उठती है।

Image credits: our own
Hindi

संतरा का जूस

संतरा का जूस आपके नाखून को तेजी से बढ़ाने में मदद करेंगे। 10 मिनट तक आपने दोनों हाथ के नाखूनों को जूस के अंदर भिगोकर रखना है। इसके बाद निकालकर पानी से धो दें। 

Image credits: Getty
Hindi

होम रेमेडीज से बढ़ाएं नाखून

हम आपको कुछ आसान सा घरेलू उपाय बताएंगे जिसे आप अपने नाखून को आसानी से बढ़ा सकती हैं। तो चलिए बताते हैं होम रेमेडीज जिसे आपको कुछ दिन तक करना होगा।

Image credits: our own
Hindi

जैतून का तेल और नींबू का रस

एक चम्मच जैतून के तेल में नींबू का रस मिलाकर आप अपने नाखूनों की मालिश कर सकते हैं। इससे भी नाखून में चमक आ जाएगी और लंबे होने लगेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

ग्रीन टी से भी बन जाएगी बात

गर्म ग्रीन टी में अपने नाखून को भिगोकर थोड़ी देर छोड़ें। इससे भी नाखून का ग्रोथ होगा। इसके अलावा नाखून को बार-बार काटने से बचना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

नेल एक्सटेंशन

अब नेल एक्सटेंशन भी हर जगह होने लगे हैं। इसे लगाने से नाखून की लंबाई बढ़ जाएगी और आप कई दिनों तक इसे रख भी सकती हैं।

Image credits: pexels

जा रहीं हैं होलिका दहन देखने, तो पहने ये 10 ट्रेडिशनल सूट

1 समोसा में इतनी कैलोरी, बर्न करने के लिए करनी पड़ेगी कड़ी मशक्कत

चांद छोड़ सब करेंगे दीदार तेरा, ईद पर हिना खान सी 10 सूट करेंगी स्टाइल

समर में होगा मखमली एहसास, जब कैरी करेंगी ध्वनि भानुशाली जैसा 8 लहंगा