रेड कलर के जरी वर्क सूट काफी सुंदर लुक क्रिएट करता है। होलिका दहन पर ऐश्वर्या की तरह सूट पहनकर जा सकती हैं।
पिंक कलर की सीक्वेंस और जरी का काम किया गया सूट काफी सुंदर लगता है। श्वेता तिवारी की तरह आप इस तरह के सूट को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। हर ओकेजन के लिए यह परफेक्ट है।
किसी भी पूजा पाठ में येलो कलर के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। आप होलिका दहन के दिन इस तरह के सूट को पहनकर जा सकती हैं। सीक्वेंस वर्क से सजे लड्डू पीला कलर अपने वार्डरोब में रखें।
सिंपल और सोबर लुक क्रिएट करने में व्हाइट कलर के ड्रेस परफेक्ट होते हैं। अनारकली स्टाइल का यह सूट आपको यंग लुक देगा।
आलिया भट्ट ट्रेडिशनल रेड कलर के सूट में बहुत प्यारी लग रही है। इस तरह का सूट आपकी पर्सनालिटी में अलग ही निखार लेकर आता है। ऐसे सूट तो आपके क्लोसेट में रहने ही चाहिए।
वेलवेट सूट की खासियत उसकी शाइनिंग होती है। पहनने के बाद यह आप में फैबुलस लुक क्रिएट करता है। होली की पार्टी या या होलिका दहन पर आप इस तरह के सूट को पहन सकती हैं।
अंगरखा स्टाइल में बना यह सूट ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करता है। करिश्मा कपूर की तरह आपको भी स्टाइलिश लुक पाना है तो फिर इनके इस सूट को कॉपी करें।
पर्पल कलर के शॉर्ट कुर्ता के साथ पटियाला जोड़ कर एक प्यारा सा लुक आप अपना सकती हैं। किसी भी पार्टी के लिए इस तरह का सूट बेहतरीन विकल्प होता है।
होलिका दहन पर अगर आप सिंपल लुक रखना चाहती है तो फिर इस तरह के सूट को पहने। लाइट प्लेन ग्रीन सूट के साथ चिकनकारी वर्क दुपट्टा लेकर हैवी लुक अपना सकती हैं।