Hindi

चांद छोड़ सब करेंगे दीदार तेरा, ईद पर हिना खान सी 10 सूट करेंगी स्टाइल

Hindi

पिंक शरारा सूट

पिंक कलर के शरारा सेट में हिना लुकिंग लाइक वाऊ लग रही हैं। प्लेन कुर्ता के नेक पर खूबसूरत गोटा लगाया  गया है। वहीं शरारा पर प्रिंट डाला गया है। ईद पर इस तरह का ड्रेस ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन सिल्क लॉन्ग सलवार सूट

ग्रीन कलर के प्लेन सिल्क सूट पर गोल्डन पट्टी डालकर सोबर लुक क्रिएट किया गया है। इसके साथ प्रिटेंड दुपट्टा बहुत ही प्यारा लग रहा है। ईद पर आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन हाईनेक स्ट्रेट सूट

लाइट ग्रीन स्ट्रेट सूट पर सिल्वर लेस लगाकर इसे डिजाइन किया गया है। हाईनेक गले के साथ ट्रांसपेरेंट दुपट्टा जोड़ा गया है। ऑफिस पार्टी के लिए आप इस  ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक आलिया कट सूट

पिंक कलर के चिकनकारी आलिया कट सूट में हिना खान कश्मीर की कली लग रही हैं। खुले बाल और ईयरिंग्स से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है  ईद पर माशा अल्लाह लुक पाने के लिए ऐसे सूट पहने।

Image credits: Instagram
Hindi

सूट विद लॉन्ग जैकेट

ईद पर रॉयल लुक क्रिएट करने के लिए आप हिना के इस सूट को चुरा सकती हैं। रेड सूट और चूड़ीदार पजामा के साथ लॉन्ग जैकेट जोड़ा गया है। इस तरह का सूट आपके वार्डरोब की शान बन सकती है।

Image credits: insta
Hindi

पिंक अनारकली सूट

पिंक कलर के अनारकली सूट पहनने पर चेहरे पर गुलाबी रंग आ जाती है। इस तरह की सूट आपको 2000 रुपए के अंदर मिल जाएगी। किसी भी ओकेज पर आप इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क हैवी अनारकली सूट

गोल्डन कलर के स्लीवलेस अनारकली सूट पर हैवी सीक्वेंस वर्क किया गया है। हिना खान का यह सूट ईद के साथ-साथ वेडिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक हाफ स्लीव्स सूट

अगर आप ईद पर मल्लिका -ए-हुस्न लगना चाहती है तो फिर एक्ट्रेस के इस लुक को रिक्रिएट करें। पेस्टल कलर के सूट के साथ गले में चोकर डाले और बालों का बन बनाकर लट निकालें।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन प्ले शरारा

सिंपल और सोबर लुक अगर ईद पर रखना चाहती है तो कम बजट में आपको इस तरह की खूबसूरत सूट ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी। देर किस बात की है ऑनलाइन हिना के सूट डिजाइन को सर्च करना शुरू कर दें। 

Image credits: Instagram

समर में होगा मखमली एहसास, जब कैरी करेंगी ध्वनि भानुशाली जैसा 8 लहंगा

फूल से लद जाएगा पौधा, केले और खीरे के छिलके का ऐसे करें इस्तेमाल

समर में लगेंगी हॉट चिक, जब पहनेगी धनश्री वर्मा की तरह 8 स्टनिंग ड्रेस

देबिना बनर्जी ने खोया फिगर पाया, 2 बच्चों की मां का गजब ट्रांसफॉर्मेशन