समर में होगा मखमली एहसास, जब कैरी करेंगी ध्वनि भानुशाली जैसा 8 लहंगा
Other Lifestyle Mar 22 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
26 साल की हुई ध्वनि भानुशाली
सिंगर ध्वनि भानुशाली 22 मार्च को अपना जन्मदिन मना रही हैं। वो 26 साल की हो जाएंगी। हम इस मौके पर उनके लहंगा डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जो समर के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक टॉप विद स्कर्ट
प्रिटेंड ब्लैक कॉटन स्कर्ट के साथ वनसाइडेड शोल्डर क्रॉप टॉप समर के लिए परफेक्ट ड्रेस हैं। शादी में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो लहंगा
गर्मी के मौसम में अगर वेडिंग अटेंड करना है तो फिर लहंगा जितना लाइट हो उतना सही रहता है। आप चाहे तो ध्वनि के इस येलो लहंगा से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कॉटन सिल्क पर्पल एंड ग्रीन लहंगा चोली
कॉटन सिल्क फैब्रिक से पहने पर्पल लहंगा और ग्रीन चोली का कंबिनेशन बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। ध्वनि भानुशाली की तरह लहंगा समर में आपको कूल लुक प्रोवाइड करेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
कॉटन लहंगा चोली
कॉटन लहंगा चोली में आप एलिगेंट लुक पा सकती हैं। सिंपल प्रिंट के लहंगा के साथ आप मिसमैच दुपट्टा जोड़कर एक अलग लुक क्रिएट करें। कम बजट में आपके वार्डरोब में खूबसूरत शामिल हो जाएगी
Image credits: Instagram
Hindi
मैरुन लहंगा
स्ट्रेट फिनिशिंग में बना मैरुन लहंगा पर ब्लैक वर्क किया गया है। स्ट्रैप ब्लाउज के साथ सिंगर ने इसे पहना है। आप चाहते तो इस तरह का लहंगा भी चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट स्कर्ट विद पिंक चोली
होली पर आप ध्वनि के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए इस तरह के ड्रेस के साथ हैवी झुमका जोड़ें।
Image credits: Instagram
Hindi
रफल साड़ी
कॉटन की रफल साड़ी काफी स्टाइलिश लुक देता है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी को कैरी करके लोगों की तारीफ पा सकती हैं।