1 समोसा में इतनी कैलोरी, बर्न करने के लिए करनी पड़ेगी कड़ी मशक्कत
Other Lifestyle Mar 22 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pexels
Hindi
समोसा की दीवानगी
भारत में स्ट्रीट फूड में जो सबसे ज्यादा फेमस कोई स्नैक्स है तो वो समोसा है। चाय के साथ समोसा, ऑफिस की मीटिंग या दोस्तों के साथ गपशप करना हो तो समोसा। इसे खाना हर किसी को पसंद है।
Image credits: social media
Hindi
मैदा और आलू से बनाता है समोसा
टेस्ट से भरपूर समोसा को बनाने के लिए मैदा और आलू की जरूरत होती है। चटनी के साथ इसे परोसा जाता है।देखने और खाने में समोसा काफी टेस्टी होता है। लेकिन इसका ज्यादा सेवन खतरनाक होता है।
Image credits: freepik
Hindi
अनहेल्दी फैट
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो इनमें काफी मात्रा में कैलोरी, अनहेल्दी फैट और रिफाइंड आटा होता है। इसके खाने से मोटापा, हाई कोलेस्ट्रॉल और बीपी की समस्या हो सकती है।
Image credits: Freepik
Hindi
रोज खाना समोसा खतरनाक
अगर आप रोजाना एक दो समोसा खाते हैं तो ये खबर अंत तक जरूर पढ़ें। इसके खाने से आप शरीर में कितनी कैलोरी इंटेक कर रहे हैं। इसे बर्न करने के लिए कितनी मेहनत करनी होगी।
Image credits: pexels
Hindi
एक समोसा में इतनी कैलोरी
यूएस डिपार्मेंट ऑफ एग्रीकल्चर की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिले डेटा के मुताबिक100 ग्राम समोसा में करीब 261 कैलोरी,17 ग्राम फैट,24 ग्राम कार्बोहाइड्रेट,3.5 ग्राम प्रोटीन होता है।
Image credits: pexels
Hindi
कैलोरी बर्न करने में कितनी मेहनत
हेल्थ चार्ट के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 75 किलो का है तो उसे 5 किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड 5 Km दौड़ना होगा। इतना रनिंग करने पर 261 कैलोरी बर्न होगा, जिसमें वक्त 1.30 घंटे लगेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
हेल्दी फूड खाना है या समोसा करें तय
वहीं अगर वजन 80 किलो है तो आपको 4.5 किलोमीटर रनिंग करनी होगी। जिसेस 271 कैलोरी बर्न होगी। इसमें 54 मिनट का वक्त लगेगा। तो अब तय कर लीजिए कि हेल्दी फूड खाना है या फिर समोसा।