आइवरी ब्लू कलर हर तीज त्यौहार के लिए एकदम परफेक्ट होता है। आप चाहें तो उसे इस तरह के कलर कॉबिनेशन में फ्लोरलेंथ सूट बनवा सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंट के सूट हमेशा ही ट्रेंड में बने रहते हैं। अगर आपके पास इस तरह के प्रिंट की कोई साड़ी भी पड़ी है तो उससे आप इस तरह का अनारकली सूट बनवा सकती हैं।
अगर आप इस फेस्टिव सीजन कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो इस तरह के थ्री पीस सूट देखें। आप शॉर्ट कुर्ती और सिगरेट पैंट के साथ ओवर लॉन्ग जैकेट बनावा सकती हैं।
अगर आप इस बार सेलेब्स लुक क्रिएट करने की सोच रही हैं तो आप इस तरह का सफेद गोटापट्टी सूट बनवा सकती हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लगता है।
अगर आपको हैवी वर्क वाले सूट पहनना पसंद हैं तो आप कुछ तरीका का सूट अपने टेलर से बनवा सकती है। इसके साथ स्कर्ट पहनेंगी तो कमाल लगेंगी।
अधिकतर पाकिस्तानी सूट काफी लूज और कंफर्टेबल होते हैं, तो इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं। लूज फिट सूट को आप इस तरह के लॉन्ग स्टाइल में बनवाएं।
लंबी दिखना चाहती हैं तो इस तरीके के लॉन्ग कुर्ती स्टाइल सूट आपके लुक में जान डालने का काम कर सकते हैं। ऐसे सूट का फैब्रिक आपको मार्केट में लगभग 1,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।