Hindi

गोरी गर्ल्स चुनें Iulia Vantur से 9 साड़ी-सूट डिजाइन, BF उतारेगा नजर!

Hindi

मॉडर्न स्टाइल डुअल शेड साड़ी

मॉडर्न डिजाइन की साड़ी आजकल काफी चलन में है। इसका डुअल कलर आपके लुक में जान डालने का काम करेगा और गोल्डन बॉर्डर आउट लाइन में डिटेलिंग ऐड कर रहा है। 

Image credits: Iulia Vantur/instagram
Hindi

रेड कलर साटन साड़ी

एवरग्रीन फैशन में रेड कलर को काफी पसंद किया जाता है। इस तरह के कलर को आप सावन व्रत के दिन में पहन सकती हैं। आप चाहे तो रेड कलर के ब्लाउज के साथ में लुक को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: iulia vantur/instagram
Hindi

सिल्क सलवार सूट डिजाइन

एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहने वाले सिल्क सूट देखने में बेहद रॉयल और क्लासी नजर आते हैं। इस तरह के एंब्रायडरी डिजाइनर सूट आपको रेडीमेड आसानी से मिल जाएंगे। 

Image credits: iulia vantur/instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क नेट साड़ी

ग्रे कलर की साड़ी नाइट पार्टी में खूब अच्छी लगती है। इसे आप मैचिंग कलर के ब्लाउज के साथ पेयर करें। इस तरह की साड़ी के साथ आप मैटलिक या पर्ल जूलरी कैरी करें। 

Image credits: iulia vantur/instagram
Hindi

रॉयल ब्लू सीक्विन साड़ी

नई-नई शादी हुई है या आप शादी करने वाली हैं तो अपने वार्डरोब में ऐसी एक सीक्विन साड़ी जरूर शामिल करें। आजकल रॉयल ब्लू सीक्विन साड़ी खूब ट्रेंड में हैं और ये बहुत रॉयल लगती हैं। 

Image credits: Iulia Vantur/instagram
Hindi

चिकनकारी शरारा सूट

रोजाना से लेकर किसी पार्टी लुक के लिए चिकनकारी में आपको कुर्ती स्टाइल से लेकर फ्लोर लेंथ में स्टाइलिश सूट मिल जाएंगे। आप इस तरह का हैवी पैटर्न शरारा ले सकती हैं।

Image credits: iulia vantur/instagram
Hindi

प्लेन ब्लैक शिफॉन साड़ी

आप इस तरह के मैचिंग चौड़े बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी को भी चुन सकती हैं। प्लेन ब्लैक शिफॉन साड़ी हमेशा ही गोरी गर्ल पर कमाल लगती हैं। ऐसी साड़ी मार्केट में 3,000 रुपये तक में मिल जाएगी।

Image credits: iulia vantur/instagram
Hindi

पेस्टल शेड सादा साड़ी

इस तरह की पेस्टल शेड साड़ियां आजकल खूब ट्रेंड में हैं। इनको आप क्रॉप टॉप या सीक्वेन ब्लाउज के साथ में पहन सकती हैं। यह देखने में स्टनिंग लुक देते हैं।

Image credits: iulia vantur/instagram

कद्दू सा लटकता पेट भी हो जाएगा स्लिम ट्रिम, खाएं तो जरा Pumpkin seed

सावन 2024 के लिए 8 सेलेब्स से प्रेरित अनोखे ब्लाउज डिज़ाइन

कर्वी फिगर के लिए 10 ट्रेंडी ब्लाउज डिज़ाइन | दिखें स्लिम और स्टाइलिश

सोना या चांदी, कौन सी चेन है स्वास्थ्य के लिए बेहतर? | जानें फायदे