Hindi

कर्वी फिगर पर टिकेगी सबकी नजर! चुनें Soniya Bansal से 9 Blouse designs

Hindi

ब्रॉड नेक ब्लाउज

आजकल इस तरह के डीप नेक पैटर्न में ब्रॉड नेक ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। आप इसे साड़ी से लेकर लहंगा तक पर स्टाइल कर सकती हैं। ये यंग गर्ल्स के लुक को किलर बना देते हैं।

Image credits: Soniya Bansal/instagram
Hindi

डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

अगर आपको किसी शादी में बेहद हॉट लगना है तो हैवी ब्रेस्ट पर इस तरह का डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज खूब जचेगा। ये ना सिर्फ आपको मॉडर्न लुक देगा बल्कि काफी ग्लैमरल दिखाएगा।

Image credits: Soniya Bansal/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर रफल स्लीव ब्लाउज

सोनिया ने ऑलिव कलर के लहंगे को मैचिंग वर्क वाले ऑफ शोल्डर रफल स्लीव ब्लाउज संग पेयर किया है। इसके फ्रंट पर डिटेलिंग वर्क किया गया है। 

Image credits: Soniya Bansal/instagram
Hindi

डीप नेक स्ट्रैपी ब्लाउज

हर तरह के फिगर पर डीवा का ये डीप नेक स्ट्रैपी ब्लाउज परफेक्ट फिट बैठेगा। खुद को बोल्ड लुक देने के लिए आप ऐसा ब्लाउज, लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Soniya Bansal/instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज हर ओकेजन के लिए परफेक्ट हैं। यह आपके डेकोलेटेज को उभारता है और बहुत ही शानदार तरीके से कॉलरबोन को फ्लॉन्ट करता है।

Image credits: Soniya Bansal/instagram
Hindi

राउंड नेक डोरी ब्लाउज

आप चाहे तो इस तरह का सिंपल और सोबर राउंड नेक डोरी ब्लाउज को भी ट्राई कर सकती हैं। ये डिजाइन आज भी साड़ियों के साथ काफी स्टाइलिश लुक देते हैं।

Image credits: Soniya Bansal/instagram
Hindi

हेक्सागॉन ब्लाउज डिजाइन

ब्रेस्ट को कर्वी और स्टनिंग लुक देना चाहती हैं तो आप सोनिया के जैसा हेक्सागॉन ब्लाउज डिजाइन करवाना भी अच्छा ऑप्शन है। इसे आप किसी भी लहंगे के साथ पेयर करके जलवा बिखेर सकती हैं।

Image credits: Soniya Bansal/instagram
Hindi

ट्यूब नेक ब्लाउज

डार्क और लाइट हर तरह की साड़ी के साथ हमेशा गोल्डन कलर के ब्लाउज काफी सुंदर लगते हैं। अगर आप इसमें हॉट लुक चाहती हैं तो ऐसे ट्यूब नेक पैटर्न ब्लाउज को पहनकर आजमा सकती हैं।

Image credits: Soniya Bansal/instagram
Hindi

बोट नेक ब्लाउज

एंब्रायडरी वाले ऐसे बोट नेक ब्लाउज को आप ठाठ और शालीनता ने पहन सकती हैं। यह डिजाइन उन लोगों के लिए एकदम सही है जो स्टाइलिश तो दिखना चाहते हैं लेकिन स्किन ज्यादा नहीं दिखाना चाहते।

Image credits: Soniya Bansal/instagram

सोना या चांदी, कौन सी चेन है स्वास्थ्य के लिए बेहतर? | जानें फायदे

हर महीने प्रजनन करने वाले 7 अद्भुत जीव! | जानकर रह जाएँगे हैरान

Kamala Harris के 7 लेटेस्ट पैंट सूट, Office Girls के लिए बेस्ट ऑप्शन

पिंक ड्रेस में सारा अली खान का ग्लैमरस फोटोशूट, देखें लेटेस्ट तस्वीरें