Kamala Harris के 7 लेटेस्ट पैंट सूट, Office Girls के लिए बेस्ट ऑप्शन
Other Lifestyle Jul 27 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
क्रेप फैब्रिक पैंट सूट
गर्मियों के मौसम में हल्के फैब्रिक में आप कॉटन और क्रेप फैब्रिक का ऐसा महरून पैंट सूट बनवा सकती हैं। ऐसे पैंट सूट आपको ऑफिस में पूरा दिन कूल और क्लासी लुक देंगे।
Image credits: social media
Hindi
बटर कॉटन पैंट सूट
कॉटन फैब्रिक में आपको बहुत सी वैरायटी मिलेंगी। मगर 'लेनिन' और 'बटर कॉटन' गर्मियों को ध्यान में रखते हुए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। कमला का ये सूट इसी पैटर्न का है।
Image credits: Social media
Hindi
ऑफ वाइट पैंट सूट
आप पैंट-सूट बनवाते वर्क फैब्रिक समर फ्रेंडली चुनें। समर सीजन में ज्यादातर ऑफ वाइट या रंगों के लाइट शेड्स पहनना ही पसंद करें। इसे वाइट टी-शर्ट के साथ पेयर करें।
Image credits: social media
Hindi
ब्लू ओवरसाइज ट्राउजर सूट
ऐसे सूदिंग कलर ट्राउजर सूट को अपनी गर्मियों की अलमारी में शामिल कर सकते हैं। इसे ओवरसाइज बनवाकर आप हवादार हल्के पैटर्न में वियर कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ब्लैक एंड वाइट कॉम्बो पैंट सूट
सिल्क फैब्रिक वाले आइवरी पैंट सूट आजकल खूब ट्रेंड में है। इसके साथ आप ब्लैक शर्ट को पेयर करके ट्रेंडी और क्लासी ऑफिस लुक पा सकती हैं। साथ में वाइट हील्स पेयर करें।
Image credits: social media
Hindi
डार्क चैक पैंट सूट
अगर समर फ्रेंडली फैब्रिक है तो आप डार्क गर्ल्स का भी चुनाव कर सकती हैं। इसमें आप डार्क चैक पैंट सूट स्टिच करा सकती हैं। ये देखने में बहुत ही रॉयल और परफेक्ट ऑफिस वाइब देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्कर्ट विद ब्लेजर सेट
पैंट सूट पहनकर आप बोर हो चुकी हैं तो अपने किसी ब्लेजकर के साथ इस तरह से स्कर्ट को पेयर कर सकती हैं। मैचिंग के साथ-साथ कंट्रास्ट स्कर्ट भी काफी कूल लगते हैं।