Hindi

J&K Budget Friendly 8 टूरिस्ट प्लेस, 25k में हो जाएगी जन्नत की Trip

Hindi

4-5 दिन में घूमे कश्मीर

कश्मीर में कई पर्यटन स्थल है और जहां घूमने के लिए आपके पास 4-5 दिन का वक्त होना चाहिए। कम बजट के लिए आईआरसीटीसी प्लान या खुद से टूर पैकेज लेकर 25k बजट में आप सिंगल घूम सकते हैं।।

Image credits: pexels
Hindi

सोनमर्ग

हिमालय की वादियों में मौजूद सोनमर्ग किसी जन्नत से कम नहीं है। बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील झरने सोनमर्ग की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। 

Image credits: pexels
Hindi

बालटाल घाटी

ये जम्मू और कश्मीर में स्थित एक सुरम्य पहाड़ी घाटी है। यह पवित्र अमरनाथ गुफा के रास्ते में तीर्थयात्रियों के लिए एक शिविर स्थल के रूप में कार्य करती है। इसका आध्यात्मिक महत्व है।

Image credits: pexels
Hindi

जोजिला पास

जम्मू कश्मीर की खूबसूरती में कुछ दर्रें भी करते हैं। जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में स्थित जोजिला पास एक ऐसी जगह है, जिसे लगभग हर एडवेंचर प्रेमी एक्सप्लोर करना चाहता है।

Image credits: pexels
Hindi

बेताब वैली

जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों के अलावा आप यहां वैली घूमने का भी मजा ले सकते हैं। सन्नी देओल की पहली फिल्म के नाम से फेमस इस वैली खूबसूरती आपको चंद मिनटों में मोहित कर देगी।

Image credits: pexels
Hindi

पहलगाम

पहलगाम एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल और हिल स्टेशन है। इसके हरे-भरे घास के मैदान और प्राचीन जल हर साल दुनिया भर से हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है।

Image credits: pexels
Hindi

लिद्दर नदी

पहलगाम के छोटे से शहर से होकर, बहुत ही खूबसूरत लिद्दर नदी बर्फ से ढकी रहकर बहती है। इसी नदी की वजह से पूरी लिद्दर घाटी का निर्माण हुआ है जो कि बहुत शानदार है।

Image credits: pexels
Hindi

शेषनाग झील

पहलगाम से लगभग 23 किलोमीटर दूर , 3590 मीटर की ऊंचाई पर स्थित शेषनाग झील जम्मू और कश्मीर के सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक है। यह हरा-भरा इलाका बहुत मनमोहक है।

Image credits: pexels
Hindi

दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान

दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान एक नेशनल पार्क है जो श्रीनगर से 22 किलोमीटर दूर डल झील के पूर्वी किनारे पर स्थित है। यहां हंगुल यानि कश्मीरी हिरण देखने को मिलते हैं।

Image credits: pexels

Budget 2024: खादी की व्हाइट साड़ी में सिंपल दिखीं निर्मला सीतारमण

मानसून में किचन और कमरों से नहीं होगा बदबू, इन हैक्स को आजमाएं

सखियों में आप दिखेंगी सबसे खास, हरियाली तीज पर पहनें 8 घेरदार शरारा

हरी-हरी साड़ियों संग पहनें 7 Golden Blouse, Sawan में लगेंगी असली सोना