सारा अली खान सूट में संस्कारी गर्ल लगती हैं। उनके सूट डिजाइन को यंग गर्ल काफी पसंद करती हैं। लेकिन हाल में उन्होंने बोल्ड फोटोशूट कराया जिसमें पिंक ड्रेस में नजर आईं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर पिंक ड्रेस
सैफ अली खान की लाडली ने ऑफ शोल्डर पिंक ड्रेस पहनकर फोटोशूट कराया। जिसमें वो बोल्ड लुक देती नजर आईं।
Image credits: Instagram /saraalikhan95
Hindi
बॉर्बी डॉल लगी सारा
पिंक मिनी ऑफ शोल्डर ड्रेस में सारा गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने इस ड्रेस के साथ पिंक कलर की हील सैंडल पहनी थीं।
Image credits: Instagram /saraalikhan95
Hindi
मिनिमल मेकअप
सारा अली खान ने पिंक ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप किया था। बालों का बन बनाते हुए आगे से लट निकाला था।
Image credits: Instagram /saraalikhan95
Hindi
पार्टी के लिए परफेक्ट लुक
अगर आप किसी पार्टी में बॉर्बी डॉल बनकर जाना चाहती हैं तो सारा के इस ड्रेस और लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। बो वाले ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ आप ईयरिंग्स और चेन जोड़ सकती हैं।
Image credits: Instagram /saraalikhan95
Hindi
शरारा सूट में सारा
सारा अली खान सूट में ज्यादा कमाल लगती हैं। ऑफ व्हाइट शरारा पर गोल्डन डिजाइन काफी सुंदर लग रहा है। वेडिंग सीजन में आप इस तरह के सूट को ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
पिंक लहंगा
ट्रेडिशनल लुक के लिए आप सारा के इस पिंक लहंगा को चुन सकती हैं। लाइट वेटेड लहंगा में आप पिंक परी नजर आएंगी। आप अदाकारा की तरह ज्वेलरी भी चुन सकती हैं।