Hindi

15 अगस्त पर पहनें Jannat zubair जैसे आउटफिट, नहीं हटेगी नजर

Hindi

व्हाइट स्लीवलेस कुर्ता विद ग्रीन दुपट्टा

जन्नत जुबैर रहमानी का यह आउटफिट स्वतंत्रता दिवस के लिए परफेक्ट है। व्हाइट कुर्ता के साथ उन्होंने ग्रीन दुपट्टा पेयर किया है। आप भी कुछ इस तरह का आउटफिट इस दिन कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Jannat Zubair Rahmani Instagram
Hindi

व्हाइट सीक्वेंस साड़ी

व्हाइट सीक्वेंस साड़ी में जन्नत गजब की हसीन लग रही हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप इस तरह के लुक को अपना कर किसी इवेंट में शामिल हो सकती हैं। 

Image credits: Jannat Zubair Rahmani Instagram
Hindi

पिंक शिमरी सूट

आजादी के मौके पर जन्नत के इस लुक को भी कॉपी करके किसी को दीवाना बना सकती हैं। पिंक शिमरी सूट में अदाकारा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। 

Image credits: Jannat Zubair Rahmani Instagram
Hindi

ग्रीन सूट विथ जरीदारी दुपट्टा

जन्नत जुबैर ग्रीन सूट के साथ मैचिग दुपट्टा पेयर किया है। दुपट्टे के बॉर्डर पर प्यारा सा डिजाइन बनाया गया है। स्कूल या कॉलेज में आप इस तरह के आउटफिट को कैरी करके जा सकती हैं।

Image credits: Jannat Zubair Rahmani Instagram
Hindi

व्हाइट है सदा के लिए

व्हाइट सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा भी आजादी के पर्व पर पहन सकती हैं। इसके साथ तिरंगा बैच लगाना मत भूलिएगा। 

Image credits: Jannat Zubair Rahmani Instagram
Hindi

ग्रीन चिकनकारी सूट

लाइट ग्रीन चिकनकारी सूट में जन्नत काफी प्यारी लग रही हैं। उन्होंने ब्लैकशेड्स ज्वेलरी को इसके साथ पेयर किया है जो उनके लुक में चार-चांद लगाने का काम कर रहे हैं।

Image credits: Jannat Zubair Rahmani Instagram
Hindi

व्हाइट जंप सूट

साड़ी और सूट की जगह अगर आप कुछ वेस्टर्न कैरी करना चाहती हैं तो जन्नत के व्हाइट जंप सूट की तरह आउटफिट खरीद सकती हैं। ऑनलाइन इस तरह के आउटफिट और को 2000-5000 के बीच में मिल जाएंगे।

Image credits: Jannat Zubair Rahmani Instagram
Hindi

व्हाइट मिरर वर्क अनारकली सूट

व्हाइट कलर के मिरर वर्क अनारकली सूट में जन्नत काफी ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। आप भी 15 अगस्त को उनके इस लुक को कॉपी करके सबकी नजरों में छा सकती हैं।

Image credits: Jannat Zubair Rahmani Instagram
Hindi

व्हाइट शरारा विथ दुपट्टा

व्हाइट कलर के शरारा सूट पर गोल्डन वर्क किया गया है। जो काफी अच्छा लुक दे रहा है। न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ जन्नत ने अपने लुक को पूरा किया है। 

Image credits: Jannat Zubair Rahmani Instagram
Hindi

लखनऊ का कुर्ता विथ स्कर्ट

चिकनकारी कुर्ता लखनऊ का काफी फेमस है। जन्नत ने लॉन्ग चिकनकारी गुर्ता के साथ स्कर्ट को पेयर किया है। 

Image credits: Jannat Zubair Rahmani Instagram

पंजाब की ऐश्वर्या राय के 12 स्टाइलिश सूट, कम बजट में करें रीक्रिएट!

10 क्यूट रैबिट जो हैं फैमिली फ्रेंडली, देखते ही हो जाएगा प्यार

रानी मुखर्जी की तरह पहनेंगी 10 साड़ी, तो सासु मां का मिलेगा खूब प्यार

युवाओं में जोश भर देंगे स्वामी विवेकानंद के ये 10 मोटिवेशनल कोट्स