पक्की सहेली को भी चुभ जाएगा काटा! कर्वी वुमन चुनें Shefali से 6 सूट
Hindi

पक्की सहेली को भी चुभ जाएगा काटा! कर्वी वुमन चुनें Shefali से 6 सूट

सीक्वेन वर्क सूट
Hindi

सीक्वेन वर्क सूट

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने स्वीटहार्ट नेकलाइन का सीक्वेंस सूट पहना है। पीच कलर के सूट में गोल्डन सीक्वेंस वर्क किया गया है। कर्वी गर्ल सिजलिंग लुक के लिए ऐसा सूट चुनें।

Image credits: instagram
डीप वी नेक एंब्रॉयडरी सूट
Hindi

डीप वी नेक एंब्रॉयडरी सूट

डीप वी नेक एंब्रॉयडरी सूट में किया गया हैवी जरी वर्क इसे खास बना रहा है। आप भी ऐसा अनारकली सूट खास मौकों में पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
गोटापट्टी शरारा सूट
Hindi

गोटापट्टी शरारा सूट

मस्टर्ड येलो कलर के एंब्रायडरी सूट के साथ शेफाली ने शरारा पहना है। शरारा में सिल्वर गोटा पट्टी वर्क किया गया है जो इसे हैवी लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क एंब्रॉयडरी सूट

शेफाली जरीवाला के सूट में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क देखने को मिलता है। पीच सूट संग कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ भी सिल्वर जरी वर्क खूब लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रेट एंब्रॉयडरी सूट

अगर आप कर्वी फिगर के साथ स्ट्रेट सूट पहनना चाहती हैं तो हल्के सीक्विन वर्क वाले सूट चुनें। आपको सिल्क से लेकर जॉर्जेट तक में ऐसे सूट मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी वर्क बॉर्डर शरारा सूट

आजकल अनारकली और स्ट्रेट सूट को छोड़कर शरारा सूट का फैशन खूब बढ़ गया है। गोल्डन गोटा पट्टी और हैवी बॉर्डर सूट के साथ शरारा सेट खरीद सकते हैं।

Image credits: instagram

मोटापे को कहें Tata-Bye! इन 5 चीजों से 15 दिन में करें वेट लॉस

सोने की चमक+सेठानी वाला स्वैग, 22K गोल्ड बैंगल से पाएं रॉयल लुक !

पति संस्कारी लुक पर होंगे फिदा, ट्राई करें सपना चौधरी की 8 साड़ी लुक्स

Hello हसीना बोलेंगे बॉयज, V-Day पर चुनें PC सी 7 Hairstyle