कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने स्वीटहार्ट नेकलाइन का सीक्वेंस सूट पहना है। पीच कलर के सूट में गोल्डन सीक्वेंस वर्क किया गया है। कर्वी गर्ल सिजलिंग लुक के लिए ऐसा सूट चुनें।
डीप वी नेक एंब्रॉयडरी सूट में किया गया हैवी जरी वर्क इसे खास बना रहा है। आप भी ऐसा अनारकली सूट खास मौकों में पहन सकती हैं।
मस्टर्ड येलो कलर के एंब्रायडरी सूट के साथ शेफाली ने शरारा पहना है। शरारा में सिल्वर गोटा पट्टी वर्क किया गया है जो इसे हैवी लुक दे रहा है।
शेफाली जरीवाला के सूट में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क देखने को मिलता है। पीच सूट संग कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ भी सिल्वर जरी वर्क खूब लग रहा है।
अगर आप कर्वी फिगर के साथ स्ट्रेट सूट पहनना चाहती हैं तो हल्के सीक्विन वर्क वाले सूट चुनें। आपको सिल्क से लेकर जॉर्जेट तक में ऐसे सूट मिल जाएंगे।
आजकल अनारकली और स्ट्रेट सूट को छोड़कर शरारा सूट का फैशन खूब बढ़ गया है। गोल्डन गोटा पट्टी और हैवी बॉर्डर सूट के साथ शरारा सेट खरीद सकते हैं।