Hindi

मोटापे को कहें Tata-Bye! इन 5 चीजों से 15 दिन में करें वेट लॉस

Hindi

अच्छी नींद लें

नींद हमारे जीवन में बहुत अहम रोल प्ले करता है। अगर आप अच्छी नींद लेंगे, तो यह वजन को घटाने में मदद करेगा। कम नींद लेने से वजन बढ़ता है। साथ ही जल्द भूख लगने के हार्मोन को बढ़ा है।

Image credits: Social Media
Hindi

हाइड्रेटेड रहें

अगर आप वजन घटाने का सोच रहे हैं, तो आप अपने मॉर्निंग रूटीन में एक गिलास पानी पिएं। इसमें आप नींबू और शहद भी मिला सकती हैं। इससे आपकी चमड़ी जल्दी घटेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

एक्सरसाइज करें

वजन घटाने के लिए रोजाना कम से कम 30-40 मिनट एक्सरसाइज करना चाहिए। इससे कैलोरी बर्न होती है। वहीं शरीर को ताकत भी मिलती है।

Image credits: Social Media
Hindi

हेल्दी खाना खाएं

अगर आप अपने खाने में फल, सब्जियां और प्रोटीन को शामिल कर लेंगे, तो आपका वजन जल्द घट जाएगा। साथ ही आपको जंक फूड, तली-भुनी चीजें और चीनी से दूर रहना होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

रात का हल्का खाना खाएं

अगर आप रात का खाना हल्का और जल्दी खाएंगे, तो यह जल्द पच जाएगा। दरअसल रात में मेटाबोलिज्म धीमा हो जाता है। इस वजह से कैलोरी बर्न कम होती है।

Image credits: Social Media

सोने की चमक+सेठानी वाला स्वैग, 22K गोल्ड बैंगल से पाएं रॉयल लुक !

पति संस्कारी लुक पर होंगे फिदा, ट्राई करें सपना चौधरी की 8 साड़ी लुक्स

Hello हसीना बोलेंगे बॉयज, V-Day पर चुनें PC सी 7 Hairstyle

बार-बार घर देखने आएंगे रिश्तेदार, इन 6 तरीकों से करें होम डेकोर