Hindi

गर्मियों की पार्टी में लगेंगी सुंदर+सलोनी, चुनें Kajal से 6 ब्लाउज

Hindi

बोट नेक ब्लाउज

अगर आप किसी शादी पार्टी में अलग दिखना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की तरह बोट नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ये इंडियन लुक में स्मार्टनेस को एड करता है। 

Image credits: instagram
Hindi

वी-नेक विद डोरी

वी-नेक विद डोरी डिजाइन वाले ब्लाउज भी आजकल खूब पसंद किए जा रहे है। अगर आप पतली हैं तो इसको पहनकर अपने लुक को  रिच लुक दे सकती हैं। सिल्क या कॉटन साड़ी के साथ एलिगेंट दिखेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट विद यू नेकलाइन

अगर आपके बाजू बहुत ज्यादा हैवी हैं तो आप यू नेकलाइन ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। यह देखने में रॉयल लुक देते हैं और आपको एक यूनिकनेस भी मिलती है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्लेन सिल्क स्लीवलेस ब्लाउज

अगर आप शादी पार्टी में खुद को एक्सपोज करना चाहती हैं तो आप स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। यह आपके फिगर को बहुत अच्छे से शो करता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज

प्लेन साड़ी पहनना बहुत पसंद है तो आप उसके साथ स्क्वायर नेकलाइन   एंब्रॉयडरी ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। यह आपकी सिंपल साड़ी को भी परफेक्ट लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज

हल्के फैब्रिक की ऑर्गेंजा साड़ी भी गर्मियों में पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं। सिंपल के बजाय आप रेडीमेड मैचिंग एंब्रॉयडरी स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। 

Image credits: instagram/kajal aggarwal

हर मौके पर लगेंगी देसी कुड़ी, 7 तरह के दुपट्टे से एथनिक वॉर्डरोब को सजाएं

GHKPM की सई सी लगेंगी संस्कारी, पहनें आयशा सिंह से 8 सोबर और क्लासी लहंगे

Sawan की सोमवारी को पहनें ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी, देखें 7 डिजाइंस

दोगुनी बढ़ जाएगी सावन की खूबसूरती! सुहागन आलता+मेहंदी संग ऐसे सजाएं पैर