कैजुअल और फंकी आउटफिट के साथ काजल अग्रवाल जैसी पोनी टेल हेयरस्टाइल सुंदर लगेगी। एक्ट्रेस ने बालों को कई भागों में बांटते हुए हेयर एक्ससेरीज का यूज किया है। आप भी इसे ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीक ब्रेड हेयरस्टाइल
ऑफिस जाती हैं तो फॉर्मल लुक के साथ स्लीक ब्रेड बनाएं। ये लुक को बॉसी दिखाने के साथ आउटफिट बिल्कुल मिनिमल रखता है। जब भी ऐसी हेयरस्टाइल चुनें। इयररिंग्स हैवी पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
जूड़ा हेयरस्टाइल
फेस्टिव सीजन से शादी-ब्याह तक जूड़ा हेयरस्टाइल बढ़िया विकल्प है। काजल ने फुल नेक ब्लाउज के साथ बड़ा सा राउंड जूड़ा बनाया है। आप रोलर से इसे बनाएं। साथ में गजरा लगाना न भूलें।
Image credits: instagram
Hindi
कर्ल हेयर स्टाइल
बाल लंबे नहीं है लेकिन बाउंस हैं को स्टेप स्टाइल पर ये कर्ल हेयर जरूर ट्राई करें। आजकल एस्थेटिक और स्टाइलिश लुक के लिए इसे खूब पसंद किया जा रहा है। आप भी इसे फैशन क्वीन लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
बो हेयरस्टाइल
शॉर्ट हेयर को स्टाइलिश बनाना है तो ज्यादा भारीभरकम हेयर एक्ससेरीज का यूज करने से बचना चाहिए। आप चाहे तो काजल की तरह बो लेकर स्टाइल और विंटेज लुक एक साथ पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ओपन हेयर स्टाइल
मानसून चल रहा है। ऐसे में ओपन हेयर स्टाइल से बढ़िया विकल्प शायद ही कही मिलें। काजल ने फुल नेक ब्लाउज संग साइड पर इसे चुना है। जब भी इसे बनाएं सेट करने के लिए हेयर स्प्रे यूज करें।