Hindi

मनारा चोपड़ा से पहनें 6 बस्टियर ब्लाउज, बोरिंग साड़ी में डाल देंगे जान

Hindi

डीप नेक हैवी वर्क बस्टियर ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज आपको रेडीमेड भी मिल जाएगा। डीप कट नेकलाइन में आने वाले, इस तरह के मिलते-जुलते हैवी वर्क ब्लाउज आपको करीब 800 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क बस्टियर ब्लाउज

अगर आपके कंधे भारी है तो आप मनारा चोपड़ा की तरह ब्राड स्ट्रैप के साथ बैकलेस जरी वर्क बस्टियर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ ही फ्रंट नेकलाइन के लिए आप स्वीटहार्ट नेक बनवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप बस्टियर बनारसी ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज ज्यादातर कट स्लीव के साथ ही पसंद किया जाता है। आप किसी बनारसी साड़ी को मॉडर्न ट्विस्ट देने के लिए ऐसा नूडल स्ट्रैप बस्टियर बनारसी ब्लाउज पहनकर खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

वन शोल्डर मिरर वर्क बस्टियर ब्लाउज

ऐसे ब्लाउज खासकर युवा पीढ़ी पहनना पसंद करती हैं। साड़ी के अलावा आप चाहे तो लहंगा के साथ मनारा चोपड़ा की तरह वन शोल्डर बस्टियर ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

साटन सिल्क ब्रालेट बस्टियर ब्लाउज

प्रिंटेड वर्क या फिर सादा सिल्क साड़ी के साथ आप ऐसे डीप चोली कट साटन सिल्क ब्रालेट बस्टियर ब्लाउज भी चुन सकती हैं। इसे कट स्लीव स्लीव में बनवाएं तो फिटिंग का खास ध्यान रखें।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन वर्क बस्टियर ब्लाउज

इस तरह के सीक्विन वर्क बस्टियर ब्लाउज सदाबहार हैं। इसे आप मल्टी कलर की वजह से कई साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं। ये हर साड़ी पर आपको बोल्ड लुक देगा।

Image credits: instagram

Sawan 2025 में खूब खिलेगा रंग, वार्डरोब में लाएं 6 Green Saree Designs

भीड़ में दिखेंगी सबसे अलग, स्कूल के लिए टीचर खरीदें अजरक साड़ी

Back Neck Blouse Designs: पैसा वसूल लगेंगे 6 बैक नेक ब्लाउज डिजाइंस

'झ' से नाम, पर क्या रखें? देखें वो नाम जो मॉडर्न भी हैं और संस्कारी भी!