मनारा चोपड़ा से पहनें 6 बस्टियर ब्लाउज, बोरिंग साड़ी में डाल देंगे जान
Other Lifestyle Jun 17 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
डीप नेक हैवी वर्क बस्टियर ब्लाउज
इस तरह का ब्लाउज आपको रेडीमेड भी मिल जाएगा। डीप कट नेकलाइन में आने वाले, इस तरह के मिलते-जुलते हैवी वर्क ब्लाउज आपको करीब 800 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क बस्टियर ब्लाउज
अगर आपके कंधे भारी है तो आप मनारा चोपड़ा की तरह ब्राड स्ट्रैप के साथ बैकलेस जरी वर्क बस्टियर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ ही फ्रंट नेकलाइन के लिए आप स्वीटहार्ट नेक बनवाएं।
Image credits: instagram
Hindi
नूडल स्ट्रैप बस्टियर बनारसी ब्लाउज
इस तरह का ब्लाउज ज्यादातर कट स्लीव के साथ ही पसंद किया जाता है। आप किसी बनारसी साड़ी को मॉडर्न ट्विस्ट देने के लिए ऐसा नूडल स्ट्रैप बस्टियर बनारसी ब्लाउज पहनकर खूबसूरत नजर आएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
वन शोल्डर मिरर वर्क बस्टियर ब्लाउज
ऐसे ब्लाउज खासकर युवा पीढ़ी पहनना पसंद करती हैं। साड़ी के अलावा आप चाहे तो लहंगा के साथ मनारा चोपड़ा की तरह वन शोल्डर बस्टियर ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
साटन सिल्क ब्रालेट बस्टियर ब्लाउज
प्रिंटेड वर्क या फिर सादा सिल्क साड़ी के साथ आप ऐसे डीप चोली कट साटन सिल्क ब्रालेट बस्टियर ब्लाउज भी चुन सकती हैं। इसे कट स्लीव स्लीव में बनवाएं तो फिटिंग का खास ध्यान रखें।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्विन वर्क बस्टियर ब्लाउज
इस तरह के सीक्विन वर्क बस्टियर ब्लाउज सदाबहार हैं। इसे आप मल्टी कलर की वजह से कई साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं। ये हर साड़ी पर आपको बोल्ड लुक देगा।