Hindi

Back Neck Blouse Designs: पैसा वसूल लगेंगे 6 बैक नेक ब्लाउज डिजाइंस

Hindi

क्रिस क्रॉस बैकलेस ब्लाउज डिजान

यह डिजाइन सिंपल होते हुए भी ग्लैमरस लुक दे रहा है। इसमें पीछे डबल डोरी के साथ क्रिसक्रॉस डिजाइन बनाई गई है। इसे कॉटन या जॉर्जेट में बनवाएं, ये बहुत ही ग्लैमरस लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

डीप कट बैक नेक विद टैसल्स

ये मॉडर्न और ट्रेडिशन का परफेक्ट मिक्स है। डीप राउंड कट नेक को पीछे टैसल्स और पर्ल से सजाया गया है जो ब्लाउज को बोल्ड और क्लासी बना रहा है। इसे पार्टी वियर साड़ी के साथ ट्राई करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन स्टडेड हॉल्टर नेक ब्लाउज

अगर आप कुछ हटकर चाहती हैं तो ये डिजाइन ट्राई करें। बैक को सुंदर स्टोन एंब्रायडरी से सजाएं। ये यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट चॉइस है। इसे नेट या ऑर्गेंजा फैब्रिक में ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

D-Cut बैक विद डोरी डिजाइन

यह एक सेमी डीप और स्टाइलिश डिजाइन है जिसमें बैक में D शेप कट दिया जाता है। साथ ही इसमें डिफरेंट तरीकों से डोरियों के साथ शाही लुक दिया है। ब्राइडल या फेस्टिव के लिए यह बेहतरीन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्लिट बैक विद नॉड लाइन

बैक में पतली स्लिट के साथ डोरी वाली फिटिंग लगाकर आप गजब लुक पा सकती हैं। ये 2025 में बहुत ट्रेंड देखा जा रहा है। यह डिजाइन हाई-फैशन ब्लाउज का हिस्सा बन चुका है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वीनेक कट बैक नेक विद बो स्ट्रैप

वी शेप वाले बैक में अगर बो स्ट्रैप ऐड करें, तो यह ट्रेंडी लगती है। ये डिजाइन हल्की साड़ियों के साथ खूब फबती है।कॉलेज या कैज़ुअल पार्टी के लिए इसे पहनकर सस्ते में स्टाइलिश दिखेंगी।

Image credits: instagram

'झ' से नाम, पर क्या रखें? देखें वो नाम जो मॉडर्न भी हैं और संस्कारी भी!

सोना-चांदी नहीं, पहनें कुछ हटके, ये इयररिंग्स देंगे मॉनसून में नया लुक

कम हाइट की ब्राइड्स इन 10 लहंगा टिप्स से दिखेंगी लंबी और ग्रेसफुल

सिंपल ब्लाउज को दें स्टाइलिश ट्विस्ट, ट्राई करें 8 फेदर+टेक्सचर्ड डिजाइन स्लीव्स