Hindi

सोना-चांदी नहीं, पहनें कुछ हटके, ये इयररिंग्स देंगे मॉनसून में नया लुक

Hindi

एडी स्टाइल यूनिक टॉप्स

एडी जूलरी का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता है, इसलिए इस तरह के टॉप्स में यूनिक डिजाइन में इयररिंग आपके कानों पर खूब जचने वाले हैं। ऐसे टॉप्स या स्टड पहनें और पाएं कानों की खूबसूरती।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल इयरकफ

इयररिंग नहीं पहनना है तो इस तरह के इयरकफ सोशल मीडिया में बहुत छाया हुआ है। इस तरह के इयररिंग पहनें और बढ़ाएं अपने कानों की सुंदरता। ये इयररिंग आपको ट्रेडिशनल फील देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बर्ड स्टाइल बीग इयररिंग

बर्ड पैटर्न में इस तरह के बीग साइज में इयररिंग दिखने में ही नहीं पहनने में भी बहुत स्टनिंग और ब्यूटिफुल लगते हैं। इस तरह के जड़ाऊ स्टाइल में बर्ड इयररिं बहुत ट्रेंड में है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डैंगलर इयररिंग्स

डैंगलर इयररिंग्स का ये डिजाइन आजकल बहुत ट्रेंड में है, ये इयररिंग आपके कानों की शोभा बढ़ाएगी साथ ही मानसून में इस तरह के इयररिंग चेहरे की सुंदरता को बढ़ाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटरफ्लाई इयररिंग

बटरफ्लाई पैटर्न में इस तरह के इयररिंग बहुत कम ही देखने को मिलता है, इस तरह के इयररिंग आपके कानों पर लगेगा जैसे असली की तितली बैठी हो।

Image credits: Pinterest
Hindi

चांदबाली इयरकफ झुमकी

ट्रेडिशनल स्टाइल में कुछ यूनिक और स्टाइलिश इयररिंग चाहिए तो आप इस तरह चांदबाली, इयरकफ झुमकी डिजाइन बहुत खूबसूरत है, इसमें जड़ाऊ नग बहुत खूबसूरत है।

Image credits: Pinterest

कम हाइट की ब्राइड्स इन 10 लहंगा टिप्स से दिखेंगी लंबी और ग्रेसफुल

सिंपल ब्लाउज को दें स्टाइलिश ट्विस्ट, ट्राई करें 8 फेदर+टेक्सचर्ड डिजाइन स्लीव्स

Plus Size भी दिखेंगी So स्लिम, ये 6 सलवार कुर्ते आजमाएं

पड़ोस की सहेली पूछेगी दुकान का नाम, जब पहनेंगी 7 फैंसी फ्लैट चप्पल डिजाइंस