भीड़ में दिखेंगी सबसे अलग, स्कूल के लिए टीचर खरीदें अजरक साड़ी
Other Lifestyle Jun 17 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
बांधनी अजरक साड़ी
बांधनी अजरक साड़ी दिखने में ही नहीं पहनने के बाद भी काफी खूबसूरत है। बांधनी और अजरक का मिक्स इस साड़ी की सुंदरता को बढ़ा रही है। स्कूल टीचर के लिए बांधनी और अजरक साड़ी परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन अजरक साड़ी
गज्जी सिल्क और मोडल सिल्क के अलावा इस तरह आपको कॉटन या फिर कॉटन ब्लेंड में अजरक साड़ी मिल जाएगी। ऑनलाइन ये साड़ी आपको 1000 के अंदर मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
गज्जी अजरक साड़ी
गज्जी सिल्क की प्योर अजरक साड़ी थोड़ी महंगी हो सकती है, लेकिन ये साड़ी प्योर गज्जी फैब्रिक में आएगी और पहनने में बहुत आरामदायक और स्टाइलिश लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्क ब्लेंड अजरक साड़ी
सिल्क ब्लेंड में अजरक साड़ी गज्जी सिल्क और मोडल सिल्क के मुकाबले सस्ती मिलेगी, साथ ही ये साड़ी गज्जी और मोडल सिल्क की तरह पहनने में आरामदायक और स्टाइलिश है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मोडल सिल्क अजरक साड़ी
मोडल सिल्क में अजरक साड़ी काफी पसंद किया जाता है। मरून के शेड के साथ आपको इसमें ब्लू, ब्लैक, ग्रीन समेत और भी दूरे डार्क कलर में मिल जाएगी। ये साड़ी पहनने में बेहद आरामदायक है।
Image credits: Pinterest
Hindi
इकत अजरक साड़ी
इकत और अजरख प्रिंट की ये शानदार साड़ी आपको ग्रे, मरून और ब्लैक कलर में मिल जाएगी। ये साड़ी दिखने में जितनी सुंदर है पहनने के बाद उतनी ही आपकी तन को सजाने वाली है।