Hindi

बरसात में नहीं होगा चिपचिपाहट का एहसास, पहनें प्लेन सैटिन को-ओर्ड सेट

Hindi

सैटिन को-ओर्ड सेट की डिजाइन

बरसात में ब्रीदेबल कपड़े पहनना चाहिए, जो बारिश होने पर बदन से चिपके नहीं। आप सैटिन को-ओर्ड सेट चुन सकती हैं। यह कंफर्टेबल होने के साथ ही बरसात के मौसम में चिपचिपाहट नहीं देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेप्लम स्टाइल टॉप विद स्ट्रेट कट पैंट

इलेक्ट्रिक ब्लू सैटिन सिल्क फैब्रिक में आप इस तरह का स्ट्रेट कट पैंट और पेप्लम स्टाइल एल्बो स्लीव्स टॉप चुन सकती हैं। इसके साथ एक बेल्ट लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रैप राउंड डिजाइन को-ओर्ड सेट

स्काई ब्लू कलर के सैटिन सिल्क फैब्रिक में आप बेल स्लीव्स रैप राउंड स्टाइल का को-ओर्ड सेट भी पहन सकती हैं। जिसमें नीचे गोल्डन कलर की लटकन टैसल्स टॉप पर और बॉटम पर भी लगी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट नॉट डिजाइन को-ओर्ड सेट

बॉटल ग्रीन कलर के सैटिन सिल्क फैब्रिक में आप इस तरीके का मॉडर्न डिजाइन का फ्रंट नॉट क्रिस क्रॉस पैटर्न को-ओर्ड सेट ले सकती हैं, जिसे लूज पैटर्न में बनाया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑलिव ग्रीन को-ओर्ड सेट

ऑलिव ग्रीन कलर के सैटिन सिल्क फैब्रिक में आप फ्रंट बटन लूज पैटर्न की शर्ट बनवा सकती हैं। इसके साथ लूज पैंट बनवाकर एकदम स्टाइलिश को-ओर्ड सेट बरसात में पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुर्ता डिजाइन को-ओर्ड सेट

आप शॉर्ट को-ओर्ड सेट नहीं पहनना चाहती, तो पर्पल सैटिन सिल्क फैब्रिक में पफ स्लीव्स नी लेंथ ए लाइन कुर्ता बनवा सकती हैं। इसके साथ स्ट्रेट कट पैंट बनाकर को-ओर्ड सेट जैसा लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शेडेड को-ओर्ड सेट

बरसात में आप एकदम वाइब्रेंट लगेंगी, जब इस तरह से रेनबो कलर का शेडेड को-ओर्ड सेट पहनेंगी। इसमें लूज पैंट के साथ सैटिन की शर्ट दी हुई है।

Image credits: Pinterest

मनारा चोपड़ा से पहनें 6 बस्टियर ब्लाउज, बोरिंग साड़ी में डाल देंगे जान

Sawan 2025 में खूब खिलेगा रंग, वार्डरोब में लाएं 6 Green Saree Designs

भीड़ में दिखेंगी सबसे अलग, स्कूल के लिए टीचर खरीदें अजरक साड़ी

Back Neck Blouse Designs: पैसा वसूल लगेंगे 6 बैक नेक ब्लाउज डिजाइंस