Hindi

राजनीति में एक नई 'साड़ी' की एंट्री, क्या पड़ जाएंगी वो नेताओं पर भारी

Hindi

कंगना की राजनीति की दुनिया में एंट्री

कंगना रनौत आखिरकार राजनीति में एंट्री ले लीं। कुशल नेतृत्व का दावा करने वाली कंगना बीजेपी की टिकट पर लोकसभा चुनाव में उतर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मंडी की सीट पर लहराने उतरी परचम

हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट पर वो चुनाव लड़ने उतरी हैं। साड़ी और सूट में वो लगातार चुनाव प्रचार करती नजर आ रही हैं। वहां की जनता के साथ चाय पर चर्चा भी कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

विरोधियों पर हो रही हमलावार

कंगना के निशाने पर कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैं। चुनाव प्रचार के दौरान वो लगातारा उपर हमला कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

विरोधी पर कितना भारी पड़ेंगी कंगना?

कंगना हाल के कुछ सालों से फिल्मी पर्दे पर फ्लॉप ही रही हैं। अब राजनीति में वो कितनी कामयाब होती है और विरोधियों पर भारी पड़ती हैं वो तो वक्त के गर्त में हैं। 

Image credits: social media
Hindi

साड़ी में देती हैं रॉयल लुक

कंगना रनौत साड़ी में रॉयल लुक देती हैं। महारानी स्टाइल में उन्होंने बनारसी साड़ी को कैरी किया हैं। गले में चोकर और कानों में झुमका काफी शानदार लग रहा है।

Image credits: social media
Hindi

क्लीवेज फ्लॉन्ट करने से नहीं एतराज

कंगना रनौत हर तरह के आउटफिट पहनती हैं। बोल्ड लुक दिखाने में भी वो पीछे नहीं रहती हैं। साड़ी के साथ वो डीप नेक ब्लाउज कैरी करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

हिमाचल की परंपरा निभाती हैं

कंगना रनौत हिमाचल से जुड़ी हैं। वो वहां के रिचुअल को फॉलो करती हैं। गहने में वहां की संस्कृति की झलक मिलती है।

Image credits: Instagram
Hindi

कंगना के स्टाइल को लड़कियां करती हैं फॉलो

बॉलीवुड की क्वीन के तेवर और स्टाइल को लाखों लड़कियां फॉलो करती हैं। लहंगा हो या फिर साड़ी-सूट यंग गर्ल उसे कॉपी जरूर करती हैं। 

Image credits: Instagram

गार्विता साधवानी से सीखें ब्लाउज और ब्रा फ्लॉन्ट करना

बालिका वधू अविका गौर से सीखें कैसे कम उम्र में स्टाइल करनी है साड़ी

सुनील मित्‍तल की बेटी के राजकुमारी वाले ठाठ,लंदन में करती हैं ये काम

रमजान में चांद तो नवरात्रि में लगेंगी नूर! पहनेंगी Rashmika से 8 सूट