रमजान में चांद तो नवरात्रि में लगेंगी नूर! पहनेंगी Rashmika से 8 सूट
Other Lifestyle Apr 04 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
स्ट्रैट फिट सूट
कुछ वक्त पहले ही अदाकारा ने एक बेहद प्यारा ब्लू कलर का कुर्ता पहना था। जो काफी वायरल हुआ था। नीले रंग के कुर्ते में रश्मिका कहर ढाती नजर आई थीं।
Image credits: Our own
Hindi
अंगरखा स्टाइल सूट
आइवरी शेड में इस तरह का अंगरखा स्टाइल सूट एक क्लासिक चॉइस है। इसकी नेकलाइन और बॉर्डर डिटेलिंग बहुत ही कमाल की है। साथ ही मैचिंग लटकन सूट की सुंदरता बढ़ा रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
बनारसी शरारा
रश्मिका का ये बेबी पिंक शरारा सूट कमाल का है। इसे बनारसी फैब्रिक से बनाया गया है जिसकी वजह से ये लुक में चार चांद लगा रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
गोटा पट्टी सूट
इस तरह का सूट नवरात्रि के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट है। इस तरह के सूट में जहां आप कंफर्टेबल रहेंगी तो वहीं ये खूबसूरत भी नजर आएगा।
Image credits: Our own
Hindi
अनारकली स्टाइल सूट
गर्मी हो या सर्दी अनारकली स्टाइल सूट हमेशा खूब पसंद किए जाते हैं। इस तरह का आउटफिट आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों जगहों से सस्ते दाम में खरीद सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
पेस्टल शेड लॉन्ग सूट
अगर आपको लाइट कलर पसंद है तो आप इस तरह का पेस्टल सूट वियर कर सकती हैं। ये सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे ऑफिस के दौरान भी वियर किया जा सकता है।
Image credits: Our own
Hindi
बेबी पिंक सिल्क सूट
इस तरह से बेबी पिंक सिल्क सूट को आप पेंट स्टाइल की सलवार के साथ पहन सकती हैं तो वहीं जीन्स के साथ भी ये शूट वियर किया जा सकता है। ये सूट आपको ऑनलाइन सस्ते दाम में मिल जाएगा।