सुनील मित्तल की बेटी के राजकुमारी वाले ठाठ,लंदन में करती हैं ये काम
Other Lifestyle Apr 04 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
कौन है सुनील मित्तल
एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल भारत के एक बड़े बिजनेसमैन में से एक हैं। बात अगर उनकी नेटवर्थ की करें तो 78,360 करोड़ रुपये है।
Image credits: Instagram
Hindi
ईशा की तरह सुनील को नहीं मिला बेटी का साथ!
ईशा अंबानी इंडिया में ही रहकर अपने पिता मुकेश अंबानी के कारोबार को देखती हैं। लेकिन सुनील मित्तल की बेटी ईशा भारती पसरीचा लंदन में बस गई हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लंदन में राजकुमारियों वाली ठाठ
ऐसा नहीं है कि ईशा लंदन में कुछ नहीं कर रही हैं। वहां उनकी जिंदगी राजकुमारियों वाली है। वो लाइफस्टाइल इंवेस्टर और लंदन के मेंबर्स क्लब मैसन एस्टेले की आर्टिस्टिक डायरेक्टर हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
दो बच्चों की मां हैं
ईशा के पति शरण पसरीचा लाइफस्टाइल हॉस्पिटैलिटी फर्म एनिसमोर के संस्थापक हैं।उनके एक बेटी और एक बेटा है।
Image credits: Instagram
Hindi
ईशा काफी स्टाइलिश हैं
बिजनेसमैन की लाडली काफी स्टाइलिश हैं। 36 साल की उम्र में दो बच्चों की मां बनने के बाद भी उनका फिगर देखते ही बनता है।
Image credits: Instagram
Hindi
ईशा का नेटवर्थ
ईशा लंदन में रहकर लाइफस्टाइल के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। नेट वर्थ की बात करें 16.8 बिलियन डॉलर है।
Image credits: Instagram
Hindi
दिल्ली में पली-बढ़ी
ईशा का जन्म स्कॉटलैंड में हुआ। वह दिल्ली में पली-बढ़ीं। उन्होंने लाइफस्टाइल के सबसे बड़े ब्रांड रोक्सांडा, एसेनो, डॉ. बारबरा स्टर्म सहित कई ब्रांडों में निवेश किया है।