Kareena Kapoor ने दिखाया नवाबों का शाही फैशन, ठाठ से पहना मधुबनी लहंगा
Other Lifestyle Oct 13 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
करीना कपूर का छाया फैशन
करीना कपूर एकबार फिर अपनी फैशन चॉइस से छा गई हैं। इसबार बेगम ने चटक बैंगनी रंग का लहंगा, ब्लाउज और दुपट्टा पहनकर शाही अंदाज पेश किया।
Image credits: Our own
Hindi
सिंपल लहंगा बड़ा महंगा
सिंपल सा दिखने वाला ये लहंगा बहुत ही ज्यादा महंगा है। क्योंकि करीना ने इसे खास अंबानी परिवार की डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन करवाया है।
Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi
मधुबनी आर्ट वर्क
करीना ने इस बार ठाठदार लुक के लिए डिजाइनर मुधबनी आर्ट से भरा लहंगा चुना है। मधुबनी कढ़ाई एक ऐतिहासिक कला है। जो बिहार के मिथिला क्षेत्र में सैकड़ो साल पहले आई है।
Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi
मोनोक्रॉम लहंगा स्टाइल
इस पूरे लहंगे पर जरी और टैसल वर्क किया गया है। साथ ही लहंगे की चोली और दुपट्टा सेम वर्क के साथ कमाल लग रही है। करीना पर ये मोनोक्रॉम लुक खूब फब रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
जीरो नेक मैचिंग ब्लाउज
इस लहंगे पर हुआ बारीक थ्रेडवर्क देखते ही बन रहा है। करीना ने इसके साथ जीरो नेक वाला मैचिंग ब्लाउज पहना है। जिसमें हाफ स्लीव्स की डिटेलिंग की गई है।
Image credits: Kareena Kapoor/instagram
Hindi
ऑक्सीडाइड काठियावाडी जूलरी
लुक को स्टनिंग बनाने के लिए करीना ने ऑक्सीडाइज़्ड काठियावाडी ज्वेलरी चुनी। देसी गले में कड़ा, झांझर नेकलेस, अंगूठी, ईयररिंग तो हेयरपिन से लुक पूरा किया।