Hindi

हुस्न देख बावला होगा जमाना, पहनें Kritika Kamra सी 8 साड़ी

Hindi

क्लासिक रेड साड़ी

कृतिका की रेड साड़ी लुक हमेशा चर्चा में रहती है। लाल रंग हर अवसर पर शानदार लगता है, खासकर करवा चौथ पर। इसे आप गोल्डन ब्लाउज के साथ पहनें और मैचिंग ज्वेलरी से पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी विद एंब्रॉयडरी

व्हाइट कलर की साड़ी में एक्ट्रेस गॉर्जियस लुक दे रही हैं।तिका का यह लुक आपको भीड़ में अलग दिखाएगा। इसे एथनिक ज्वेलरी और क्लच के साथ स्टाइल करें।

Image credits: Instagram /kkamra
Hindi

टिशू ऑर्गेंजा साड़ी

सिल्वर कलर की टिशू ऑर्गेंजा साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं। यह काफी एलिगेंट और स्मार्ट लुक क्रिएट करता है। आप भी इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखें।

Image credits: Instagram /kkamra
Hindi

ब्लैक गोल्डन वर्क साड़ी

कृतिका कामरा ब्लैक कलर की गोल्ड साड़ी में क्लासिक लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आपको कम कीमत में मिल जाएगी।   साड़ी लुक क्लासी और रॉयल लगता है। 

Image credits: Instagram /kkamra
Hindi

मैरून साड़ी विद डीप नेक ब्लाउज

 कृतिका ने मैरून में काफी गॉर्जियसल लग रही हैं। डीप नेक ब्लाउज के साथ इसे पहनकर आप  डिनर पार्टी या शादी के फंक्शन के लिए तैयार हो सकती हैं।

Image credits: Instagram /kkamra
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

अगर आप मॉडर्न और ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी चुनें। हल्के और ब्राइट रंग इस मौसम के लिए परफेक्ट हैं। इसके साथ हल्के मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram /kkamra
Hindi

ब्लैक मखमल साड़ी

ब्लैक साड़ी का ग्लैमर कभी खत्म नहीं होता। इस तरह की साड़ी किसी भी पार्टी या रिसेप्शन के लिए बेहतरीन है। इसे बैकलेस ब्लाउज और स्मोकी आई मेकअप के साथ पहनें।

Image credits: Instagram /kkamra

दिवाली में दिखेंगी हसीन, चुनें Karisma Kapoor सी Indo Western Dresses

करवा चौथ पर दिखेंगी सबसे हसीन,10 मिनट में बनाएं Trisha सी 5 हेयरस्टाइल

पति के लिए इस करवाचौथ पहनें श्वेता तिवारी से 7 लहंगे, फिर जगाएं प्यार!

करवा चौथ लगेंगी रूपवान, लाल-पीले ब्लाउज के साथ जोड़े कॉन्ट्रास्ट साड़ी