कृतिका की रेड साड़ी लुक हमेशा चर्चा में रहती है। लाल रंग हर अवसर पर शानदार लगता है, खासकर करवा चौथ पर। इसे आप गोल्डन ब्लाउज के साथ पहनें और मैचिंग ज्वेलरी से पूरा करें।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट साड़ी विद एंब्रॉयडरी
व्हाइट कलर की साड़ी में एक्ट्रेस गॉर्जियस लुक दे रही हैं।तिका का यह लुक आपको भीड़ में अलग दिखाएगा। इसे एथनिक ज्वेलरी और क्लच के साथ स्टाइल करें।
Image credits: Instagram /kkamra
Hindi
टिशू ऑर्गेंजा साड़ी
सिल्वर कलर की टिशू ऑर्गेंजा साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं। यह काफी एलिगेंट और स्मार्ट लुक क्रिएट करता है। आप भी इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखें।
Image credits: Instagram /kkamra
Hindi
ब्लैक गोल्डन वर्क साड़ी
कृतिका कामरा ब्लैक कलर की गोल्ड साड़ी में क्लासिक लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आपको कम कीमत में मिल जाएगी। साड़ी लुक क्लासी और रॉयल लगता है।
Image credits: Instagram /kkamra
Hindi
मैरून साड़ी विद डीप नेक ब्लाउज
कृतिका ने मैरून में काफी गॉर्जियसल लग रही हैं। डीप नेक ब्लाउज के साथ इसे पहनकर आप डिनर पार्टी या शादी के फंक्शन के लिए तैयार हो सकती हैं।
Image credits: Instagram /kkamra
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
अगर आप मॉडर्न और ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी चुनें। हल्के और ब्राइट रंग इस मौसम के लिए परफेक्ट हैं। इसके साथ हल्के मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी जोड़ सकती हैं।
Image credits: Instagram /kkamra
Hindi
ब्लैक मखमल साड़ी
ब्लैक साड़ी का ग्लैमर कभी खत्म नहीं होता। इस तरह की साड़ी किसी भी पार्टी या रिसेप्शन के लिए बेहतरीन है। इसे बैकलेस ब्लाउज और स्मोकी आई मेकअप के साथ पहनें।