Hindi

करवा चौथ पर पहन लिया शादी का जोड़ा, इस तरह करें स्टोर, सालों रहेगा नया

Hindi

करवा चौथ पर पहना लहंगा कैसे स्टोर करें

करवा चौथ पर अधिकतर महिलाएं अपनी शादी का जोड़ा या हैवी लहंगा पहनती हैं। ऐसे में इसके बाद इसे स्टोर कैसे किया जाए, आइए हम आपको बताते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हल्की सी धूप दिखाएं

अगर आप बिना ड्राई क्लीनिंग के अपने शादी का जोड़ा अलमारी में रख रहे हैं, तो उसे रखने से पहले हल्की सी हवा और धूप जरूर दिखाएं। इससे लहंगे की नमी और पसीने की बदबू चली जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

फैब्रिक स्प्रे डालें

अगर आपके पास कोई फैब्रिक स्प्रे है, तो आप अपने लहंगे के ऊपर स्प्रे कर सकते हैं। इससे पसीने की बदबू या अन्य बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्टेन क्लीनिंग

करवा चौथ पर पहनने के दौरान अगर आपके लहंगे पर कोई दाग लग गया है, तो इस पर लिक्विड सोप, विनेगर और बेकिंग सोडा का सॉल्यूशन बनाकर लगाएं और कॉटन के कपड़े से इसे साफ करें।

Image credits: social media
Hindi

मलमल के कपड़े में रखे लहंगा

लहंगे को आप ऐसे ही घड़ी करके ना रखें, बल्कि इसे फोल्ड करने के बाद इसके ऊपर एक कॉटन या मलमल का कपड़ा रेप करें। ऐसा करने से इसकी जरी खराब नहीं होती है।

Image credits: social media
Hindi

बीच में रखें पेपर या कॉटन पैड

अपने लहंगे को जब आप मोड कर रखें, तो सिलवटों से बचने के लिए इसके बीच में बड़ा सा न्यूजपेपर या कॉटन पैड्स रख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कीड़ों से करें बचाव

लहंगे पर सिल्वर्फिश या अन्य फैब्रिक जर्म्स लग सकते हैं। ऐसे में आप लौंग, लैवेंडर पाउच या नैप्थलीन की बॉल्स कपड़े में रेप करके लहंगे के बीच में डाल सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बॉक्स का करें इस्तेमाल

लहंगे को स्टोर करने के लिए आप एक वुडन बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे अच्छे से तह बनाकर मलमल के कपड़े में रेप करें और बॉक्स में लंबे समय तक स्टोर करके रखें।

Image Credits: social media