Other Lifestyle

करवा चौथ पर लट्टू होंगे पति, जब कैटरीना की तरह पहनेंगी 10 एथनिक ड्रेस

Image credits: insta

रेड लहंगा

करवा चौथ पर आप कैटरीना कैफ की तरह लहंगा पहन सकती हैं। फुल स्लीव्स राउंड नेक चोली के साथ आप बड़ा सा झुमका पहनकर पति देव को दीवाना बना देंगी।

Image credits: instagram

सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस साड़ी में इस बार करवा चौथ कर सकती हैं। कैटरीना कैफ की तरह न्यूड मेकअप और पर्ल एयरिंग्स और नेकलेस को पेयर करके अपने लुक को इन्हेंस कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

पिंक साड़ी

पिंक साड़ी अमूमन हर महिला पर फबता है। आप ‘टाइगर 3’ की एक्ट्रेस की तरह लुक को रिक्रिएट करके पति और सास की तारीफ पा सकती हैं।

Image credits: insta

लाइट ब्लू साड़ी

कैटरीना कैफ ने यूं तो ये साड़ी अपने शादी की रस्म के दौरान पहनी थी। कीमत भी लाखों में है। लेकिन बाजार में इस तरह की साड़ी आपके बजट में आ जाएगी। 

Image credits: Instagram

रेड चोली विथ येलो प्रिटेंड लहंगा

अगर आप करवा चौथ पर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो सलमान खान की हीरोइन कैट के लहंगा लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। पति संग सखियां भी आपकी तारीफ के कसीदे पढ़ेंगे।

Image credits: instagram

सिल्वर गोल्ड मिक्स साड़ी

कैटरीना कैफ इस साड़ी में लग रही हैं ना कहीं की महारानी। डीप नेक ब्लाउज और गले में चोकर के साथ उनका अंदाज देखते ही बन रहा है। आप भी इस लुक को रिक्रिएट करके वाह-वाही पा सकती हैं।

Image credits: Instagram

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

साड़ी-लहंगे के अलावा आप करवा चौथ को हैवी एंब्रॉयडरी वाली अनारकली सूट पहन सकती हैं। कैटरीना के इस लुक को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

नेट की साड़ी

नेट की साड़ी हमेशा ट्रेंड में रहता है। अगर आपका फिगर कैटरीना की तरह मस्त है तो फिर करवा चौथ को इस तरह की साड़ी लुक्स को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

फ्लोरल प्रिटेंड लाइट लहंगा

करवा चौथ पर अगर आप हैवी लहंगा नहीं पहनना चाहती है तो फिर कैटरीना की तरह लहंगा को डिजाइन करा सकती है। जॉर्जेट से पहने फ्लोरल प्रिंट लहंगा आपर पर काफी खूबसूरत लगेगा। 

Image credits: instagram