Katrina Kaif के 9 लहंगे पहनकर करें शिव पूजा, मिल सकता है मनचाहा वर!
Other Lifestyle Jul 17 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट लहंगा
इस तरह के फ्लोरल प्रिंट लहंगे आप अलग-अलग इवेंट्स में पहन सकती हैं। फिर चाहे शादी फंक्शन हो या किसी तरह की पूजा। यह लहंगा हर लड़की को बहुत की कूल लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेडिशनल रेड लहंगा
यह बहुत ही खूबसूरत ट्रेडिशनल रेड लहंगा है जो बॉर्डर डिजाइन में है। इसमें नेट फैब्रिक है, जो बेहद हल्का है। इस लहंगा व चोली ब्लाउज पर लाइट वर्क किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
सॉफ्ट नेट फैब्रिक लहंगा
कटरीना कैफ का सॉफ्ट नेट फैब्रिक लहंगा शादी या मेहंदी समारोह के लिए एक शानदार विकल्प है। शानदार लुक के लिए आप इस तरह की चोली को हैवी मैचिंग ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एवरग्रीन लहंगा
यह बेहद खूबसूरत लहंगा है और एवरग्रीन है। अगर आप नवविवाहित तो सावन सोमवार में जरूर इसे ट्राई करें। यह मास्टर पीस बेस्ट लहंगा डिजाइन आपके लिए परफेक्ट चॉइस रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
चिनॉन सिल्क लहंगा
चिनॉन सिल्क फैब्रिक लहंगे में लेस और कढ़ाई का काम होता है। ब्लाउज का फैब्रिक सिल्क का आप चुन सकती हैं और दुपट्टा चिनॉन सिल्क का चुनें। इस लहंगे में आप अप्सरा से कम नहीं लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
पेस्टल कलर लहंगा
इन दिनों पेस्टल कलर का काफी चलन है। आप इसमें पिंक, ग्रीन और व्हाइट कलर के अपने मनपंसद लहंगे चुन सकते है। साथ ही दुपट्टे को इस स्टाइल में कैरी कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बॉडी हगिंग लहंगा
आप इस कलर का गोल्डन बॉडी हगिंग आइवरी कलर लहंगे भी चुन सकती हैं। यह कलर सिंपल होने के साथ-साथ आपको एलिगेंट लुक भी देगा।
Image credits: instagram
Hindi
वाइट लहंगा
यह ऑर्गेंजा फैब्रिक का वाइट लहंगा बहुत ही आकर्षक है। इस घाघरा चोली में आपको दुपट्टा भी कैरी करने की जरूरत नहीं है। इसमें बेहतरीन डिजाइन और आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।